कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए फिर एक बार मैनपुर पुलिस ने दिनभर साप्ताहिक बाजार, चौक चौराहों , यात्रि बसों में चलाया जागरूकता अभियान
- बगैर मास्क वाले 54 लोगों से वूसला गया 5400 रूपये का जुर्माना
- रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर
कोरोना संक्रमण को लेकर लोग फिर लापरवाह नजर आ रहे है ऐसे में प्रदेश के भीतर कुछ स्थानो में कोरोना संक्रमण में तेजी देखा गया है। आज एसडीओ पुलिस रूपेश कुमार डांडे के निर्देशन में एंव थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह श्याम के मार्गदर्शन में एंव इंचार्ज मोबाईल ए.एस.आई हिमांचल सिंह के नेतृत्व में सुबह से राजस्व विभाग व पुलिस के जवान एक बार फिर मास्क लगाने को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया साप्ताहिक बाजार में घुम घुमकर और यात्री बसों तथा आने जाने वाले बगैर मास्क के लोगों को रोककर समझाईस दिया कि मास्क लगाना अनिवार्य है। साथ ही कुछ वाहन चालको को मास्क का वितरण भी किया और बगैर मास्क के लापरवाही पूर्वक ईधर उधर घुमने वाले 54 लोगो से 5400 सौ रूपये जुर्माना चालानी कार्यवाही की गई, वही शाम को धारा 185 के तहत अवैध शराब पीकर तेज वाहन चलाने वाले दो लोगो के खिलाफ कार्यवाही किया गया।
इस मौके पर प्रमुख रूप से हिमांचल सिंह, कपूरचंन्द्र ध्रुव, चन्द्रशेखर, भुपेन्द्र पैकरा, विक्रम साहू आदि उपस्थित थे। ए.एस.आई हिमाचल सिंह ने बताया कि आज लोगो को हेलमेंट पहने के लिए जनजागरूक किया गया।
साथ ही अवैध शराब पीकर वाहन चलाने वाले दो लोगो पर कार्यवाही किया गया। उन्होंने आगे बताया कि अभी कोरोना का खतरा कम नही हुआ है।
इसके लिए सतर्कता बहुत जरूरी है घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाकर ही निकले।