पुलिस नियंत्रण कक्ष रायपुर मे इकाई में गठित व्ही आई पी टीम का सुरक्षा से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित
रायपुर से प्रकाश झा
आज दिनांक को पुलिस नियंत्रण कक्ष रायपुर मे व्ही आई पी सुरक्षा के मद्देनजर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय यादव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री लखन पटले एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री तारकेश्वर पटेल के निर्देशानुसार उप पुलिस अधीक्षक लाइन श्री मणिशंकर चंद्रा के मार्गदर्शन में सहायक सेनानी श्री विजय भास्कर द्वारा इकाई में गठित व्ही आई पी टीम का सुरक्षा से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई।
इस कार्यशाला में व्ही आई पी सुरक्षा से संबंधित विषय जैसे चेकिंग, फ्रिस्किंग, स्क्रीनिंग एवं रिंग राउंड ड्यूटी की बारीकियों के संबंध में विस्तार से बताया गया।
कार्यशाला के दौरान उप पुलिस अधीक्षक लाइन श्री चंद्रा के द्वारा भी अपने वक्तव्य में वी. आई .पी. सुरक्षा दायित्वों के अपने अनुभवों को सहकर्मियों से साझा करते हुए श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय के स्पंदन अभियान के विषय मे चर्चा कर उपस्थित अधि.कर्म को ड्यूटी सजगता से करने, तनाव न लेने अपने आहार खानपान का ध्यान रखकर व्यायाम व योग करने हेतुसमय निकालने के लिए भी महत्वपूर्ण सलाह दी गयी। इस में लगभग 75 अधिकारी, कर्म. उपस्थित थे। इस दौरान रक्षित निरीक्षक श्री सी. पी. तिवारी,सूबेदार श्री अभिजीत भदौरिया व रक्षित केंद्र के स्टाफ भी उपस्थित थे।