Recent Posts

May 20, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की ओर से देहदान जागरुकता रैली 

1 min read
  • सुसुश्री पात्र, अंगुल
  • अर्जुन कुमार अग्रवाल बने तालचेर की “दधीचि”

अनुगुल। जिले के कोयला नगरी तालचेर टाउन, उपखंड अस्पताल मंडापाल मार्ग स्थित मदन मोहन धर्मशाला से अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन तालचेर शाखा की ओर से बृहस्पति वार दिन के 10 बजे एक जागरूकता रैली निकाली गई थी। सम्मेलन की ओर से उद्देश्य रखा गया था कि अधिक से अधिक लोग अपना शरीर दान करते हुए जरूरतमंदों को मदद के साथ साथ मानव समाज को नई दिशा दिखाया जा सके।

इस दौरान सैकड़ों महिला रैली में अपना योगदान देते हुए मदन मोहन धर्मशाला से तालचेर टाउन के विभिन्न वार्ड एवं मार्ग पर लोगों को जागरूकता किए हैं l हाथो मैं जागरूकता स्लोगन लिखा गया प्लाकार्ड पकड़ते हुए महिलाओं ने सभी वर्ग के लोगों को अंगदान करने के लिए प्रोत्साहित के साथ-साथ लोगों में अंगदान की वार्ता फैलाने में जागरूक किए हैं। अंगदान को एक महत् एवं महान कार्य का महत्व देते हुए, तालचेर बड़ बजार के विशिष्ट व्यवसायि अर्जुन कुमार अग्रवाल , पिता/: वासुदेव लाल अग्रवाल अपना अंगदान की घोषणा किए हैं l श्री अर्जुन लाल अग्रवाला का कहना है कि मेरे अंग को मानव समाज को दान देकर बहुत खुश हूं अगर किसी का काम आ सको तो मेरा मानव जन्म धन्य हो जाएगा। मैंने शरीर दान दिए हैं एवं मेरे इच्छा को कार्य में तब्दील करना आप सभी का फर्ज बनता है करके मेरे पोता पोती तथा अन्य आत्मीय स्वजन को बता दिया हूं । साथ में अधिक से अधिक लोग इस बारे में चिंता करते हुए शरीर दान के लिए विशेषकर युवा पीढ़ियों को प्रेरित किए हैं l अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की शरीर दान के लिए निकाली गई रैली के लिए सभी वर्ग के लोग सराहना किए हैं एवं शरीर दान करने वाले शख्स श्री अर्जुन कुमार अग्रवाल जी को तालचेर के “दधीचि ” बोल रहे हैं।