Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना का मैनपुर क्षेत्र के लोगों को मिल रहा है लाभ

  • रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर

मैनपुर – कोरोना संकटकाल और लॉक डाउन की लंबी अवधि के बाद मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना विकासखंड मैनपुर में पुनः शुरू की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनआर नवरत्न के निर्देशन में विकासखंड मैनपुर के दूरस्थ ग्रामों चिखली, गरीबा और कोकड़ी में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना पुनः प्रारंभ किया गया। वर्तमान में कोरोना के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रत्येक शिविर में 30 से 35 मरीजों का जांच परीक्षण और उपचार किया जा रहा है।

खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ गजेंद्र ध्रुव और बीपीएल गणेश सोनी के द्वारा इन क्लीनिक में गुणवत्तापूर्ण सेवा संचालन के लिए भ्रमण कर संबंधित मेडिकल टीम और स्वास्थ्य अमला को सतत निर्देशित किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री हॉट बाजार क्लीनिक में ग्रामवासियों को कोरोना से बचाव तथा कोरोना के संभावित लक्षणों के बारे में बताते हुए अधिक से अधिक कोरोना जांच कराने हेतु प्रेरित भी किया जा रहा है। उपरोक्त जानकारी खंड विस्तार प्रशिक्षक अधिकारी मुकेश साहू ने दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *