Recent Posts

May 20, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व जंगल में सबसे दुर्लभ प्रजाति के मूसक हिरण की तस्वीर कैमरा में हुई कैद

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद। उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व क्षेत्र के जंगल में हिरण प्रजाति में सबसे दुर्लभ माने जाने वाले मूसक हिरण की कई तस्वीर टैप कैमरे में कैद हुई है। राजकीय पशु वन भैंसो के लिए विख्यात उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व में एक और दुर्लभ जीव का नाम सुमार होने जा रहा है।

वन्य प्राणियों की गणना करने के लिए अभ्यारण्य के अलग अलग ईलाको में ट्रैप कैमरे लगाई गई है। कूल्हाडीघाट क्षेत्र जंगल में मूसक हिरण की तस्वीर कैद हुई है। उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के उपनिदेशक वरूण जैन ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि यहा काफी दुर्लभ प्रजाति के हिरण है। इसका उंचाई महज एक फीट और वजन 03 से 04 किलो के आसपास होता है।