Recent Posts

November 20, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

वन परिक्षेत्र परसुली फॉरेस्ट ग्राम पीपरछेड़ी कला में 26 जनवरी की तैयारियां जोरों पर

1 min read
  • उमेश उर्फ गोलू वर्मा, गरियाबंद पिपरछेड़ी कला

गरियाबंद। वन परिक्षेत्र परसुली फॉरेस्ट ग्राम पीपरछेड़ी कला में 26 जनवरी की तैयारियां जोरों से चल रही है। वन परिक्षेत्र परसुली रेंजर अशोक भट्ट एवं दुब जीे डिप्टी रेंजर की निगरानी में ग्राम पिपरछेड़ी कला फॉरेस्ट में चल रही है साफ सफाई अभियान। गौरतलब है कि 26 जनवरी को धूमधाम से मनाने के लिए लिपाई पुताई एवा फॉरेस्ट रेंज के आसपास सफाई करवाई जा रही है।

डिप्टी रेंजर दुबे जी ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी 26 जनवरी को धूमधाम से मनाने के लिए साफ सफाई पर बखूबी ध्यान दे रहे हैं। फॉरेस्ट में हर साल की तरह इस साल भी गणतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाने के लिए हम चुस्त-दुरुस्त लगे हुए हैं और आसपास के ग्रामों में जाकर आग ना लगाने की समझा इसको भी दी गई है।

गौरतलब है कि गर्मी के दिन लगने वाली है जिससे आग लगने की जंगल में आशंका बनी रहती है जिससे वन्य प्राणी बहुत ही मुश्किल की दौर से गुजरती है, जिसको ग्रामों में जाकर समझाइश दी जाएगी कि आग ना लगाएं और जंगल को हरा भरा एवं खुशहाल व्यक्त की जा सके।

गैर कानूनी लकड़ी कटाई ना हो इसके लिए भी ग्राम के इलाकों में एवं ग्रामवासी को समझाइश दी जाएगी ताकि जंगल स्वस्थ एवं खुशहाल हो और जंगल ही जीवन है ऐसे महत्व दिए जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *