प्रधानमंत्री श्री मोदी की स्वच्छता का संकल्प आज पूरा होते दिख रहा – विधायक रोहित साहू
1 min read- प्रधानमंत्री श्री मोदी की स्वच्छता का संकल्प आज पूरा होते दिख रहा – विधायक रोहित साहू
- स्वच्छता ही सेवा एवं सम्पूर्णता अभियान का हुआ जिला स्तरीय समापन राजिम विधायक रोहित साहू ने नागरिकों को दिलाई स्वच्छता की शपथ
- स्वच्छता कर्मियों, सरपंच, सचिव, आम नागरिक एवं अधिकारी-कर्मचारियों को किया गया सम्मानित
- विभिन्न विभागीय स्टॉलों के द्वारा लोगों को योजनाओं की दी गई जानकारी
गरियाबंद। जिले में 17 सितम्बर से जारी स्वच्छता ही सेवा अभियान एवं विगत तीन माह से चल रहे सम्पूर्णता अभियान का आज जिला स्तरीय समापन सम्पन्न हुआ। जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला मुख्यालय गरियाबंद के गांधी मैदान में आयोजित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजिम विधायक श्री रोहित साहू शामिल हुए। इस अवसर पर विधायक श्री साहू ने आम नागरिकों को स्वच्छता का संकल्प दिलाते हुए इस अभियान में अपनी शत प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 2014 में लिए गये स्वच्छता का संकल्प आज पूरा होते दिख रहा है। लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक हो रहे है तथा अन्य लोगों को भी प्रेरित कर रहे है। विधायक ने स्वच्छता को अपनी प्रतिदिन की जीवनशैली में अपनाने एवं अपने घर सहित आसपास के जगहों की भी साफ-सफाई में भी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री दीपक अग्रवाल ने जिले में चलाये गये व्यापक स्वच्छता अभियान की गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए नगरीय निकाय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें समाज के सभी वर्ग ने अपनी सहभागिता निभाई। कलेक्टर ने जिले के नागरिकों से अपील करते हुए कहा स्वच्छता को अपने जीवन और स्वभाव में उतारे। स्वच्छता कर्तव्य होना चाहिए।
इसे दैनिक दिनचर्या में लाना होगा। कलेक्टर ने सम्पूर्णता अभियान के बारे बताया कि मैनपुर एवं गरियाबंद विकासखण्ड में सम्पूर्णता अभियान के तहत लोगों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया। साथ ही योजना अंतर्गत शत प्रतिशत सेचुरेशन की उपलब्धि भी हासिल की गई। नीति आयोग द्वारा पिछड़े ब्लॉकों के विकास के लिए आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम चलाया गया। इसके तहत 6 इंडिकेटर निर्धारित किए गए थे। जिसे 30 सितंबर तक पूर्ण करने का कार्य योजना बनाया गया। इसके तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, कृषि एवं सामाजिक विकास के क्षेत्र में लोगों को शत प्रतिशत लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम में विधायक, कलेक्टर एवं अन्य अतिथियों ने स्वच्छता एवं सम्पूर्णता अभियान के क्षेत्र में विशेष रूप से अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने वाले जिले के स्वच्छताकर्मियों, सरपंच, महिल समूह, सचिव, आम नागरिक एवं अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा हितग्राहियों को सामग्री वितरण, स्वच्छता किट, लाभान्वितों को चेक वितरण एवं आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागीय स्टॉलों के द्वारा लोगों को योजनाओं की जानकारी दी गई। अतिथियों ने स्टॉलों का निरीक्षण कर शासकीय योजनाओं का अवलोकन किया। इस अवसर पर बच्चों को अन्नप्राशन एवं गर्भवती महिलाओं का गोदभराई के तहत सुपोषण किट का वितरण किया गया। विधायक, कलेक्टर एवं जनप्रतिनिधियों ने एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत गांधी मैदान परिसर में वृक्षारोपण किया। साथ ही स्वच्छता ही सेवा पोस्टर के समक्ष सेल्फी भी खिचवाई। कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव, नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन, जनपद अध्यक्ष श्रीमती लालिमा ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य श्री चन्द्रशेखर साहू, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र सोनटेके, वरिष्ठ नागरिक श्री राजेश साहू, श्री अनिल चंद्राकर, पार्षद सर्वश्री आसिफ मेमन, वंश गोपाल सिन्हा, श्रीमती मिलेश्वरी साहू, श्रीमती बिंदु सिन्हा, श्रीमती रेणुका साहू सहित जिले के सभी प्रमुख अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजिम विधायक श्री रोहित साहू ने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया था। उन्होंने हर घर, हर गली हर मोहल्ले को स्वच्छ बनाए का सपना देखा था और देशवासियों से भी इसका आव्हान किया था। इसके लिए वे स्वयं झाडू लेकर सड़क में उतरे। लोगों को प्रेरित किया। मोदी जी के इस देशव्यापी अभियान को लेकर लोगों को लगता था कि ये संकल्प कैसे पूरा होगा। लेकिन आज हम गर्व के साथ कह सकते है कि नरेंद्र मोदी ने देश में जो स्वच्छता की अलख जगाई जो प्रयास किया आज उनकी सोच और संकल्प पूरा होते दिख रहा है। घर-घर लोग स्वच्छता के लिए जागरूक हो रहे हैं और इसमें सहभागी भी बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब हर घर स्वच्छ होगा, हर गली मोहल्ला स्वच्छ होगा तब यह देश भी स्वस्थ होगा। उन्होंने अपने गांव सेम्हरतरा का भी जिक्र किया। सरपंच कार्यकाल का अनुभव साझा करते हुए कहा कि जब देश में हर घर शौचालय योजना की शुरुआत हुई थी तो हमने गांव में शौचालय बनाने के ग्रामीणों से संपर्क किया। तब लोग घर के आसपास जगह देने राजी नहीं होते थे। लेकिन जब सभी ने मिलकर कोशिश की विशेषकर महिलाएं सामने आई तो हर घर शौचालय बना और ग्राम सेम्हरतरा जिले का पहला ओडीएफ ग्राम भी बना। महिलाओं ने स्वच्छता के लिए समय दान किया। खुले में शौच रोकने लिए जुर्माना भी लगाया। इन सब के चलते आज जिले में सेम्हरतरा स्वच्छता को लेकर जिले और राज्य में अलग पहचान है। सर्वाधिक वृक्षारोपण के लिए भी यह गांव अग्रणी है। गांव में अनेक फलदार वृक्ष है। गांव में 18 राज्य के आईएएस आ चुके है। इस दौरान उन्होंने फिंगेश्वर ब्लॉक के ओडीएफ के चयन होने पर कलेक्टर श्री दीपक अग्रवाल और जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव को बधाई दी।
नगर पालिका अध्यक्ष श्री अब्दुल गफ्फार मेमन ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सर्वश्रेष्ठ भारत बनाने का आह्वान किया था। जब देश पूर्णता स्वच्छ होगा तब यह संकल्प पूरा होगा। उन्होंने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा नगर को साफ सुथरा रखने में सहभागिता निभाए। अन्य लोगों को प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि नगर में 20 हजार लोग है, इसके अनुपात में कर्मचारी की संख्या काफी कम हैं। नगर को स्वच्छ रखने में सफाई कर्मियों का साथ दे।