Recent Posts

May 20, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर में 10 अप्रैल को भव्य मनाई जायेगी रामनवमीं, भगवान श्रीराम की निकलेगी विशाला शोभायात्रा

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • मैनपुर नगर को भगवा ध्वज से सजाया जा रहा है। श्रीराम सेना द्वारा रामनवमीं को लेकर जोरदार तैयारी

मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर मे आगामी 10 अप्रैल को रामनवमीं का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जायेगा। भगवान श्रीराम की भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी। रामनवमीं पर्व को लेकर मैनपुर नगर को चारो तरफ भगवा ध्वज तोरण पताखा से सजाया जा रहा है। श्रीराम सेना हिंदू संगठन द्वारा रामनवमीं पर्व को लेकर आवश्यक बैठक आयोजित किया गया जिसमें नवरात्र और रामनवमी पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई है।

रामनवमी के मौके पर भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी मैनपुर में प्रति वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी श्री राम सेना हिंदू संगठन मैनपुर के तत्वधान में प्रभु श्री राम का जन्म उत्सव धूमधाम से आगामी 10 अप्रैल को मनाया जाना है। शोभायात्रा ग्राम हरदीभाठा राम जानकी मंदिर से नगर भ्रमण के लिए निकलेगी शोभायात्रा में प्रभु श्री राम जी की आकर्षक झांकी गाजे-बाजे के साथ रामभक्तों द्वारा निकाली जायेगी जिसमे पूरे क्षेत्र के लोग शामिल होंगे। श्री राम सेना हिंदू संगठन के नंदकिशोर चौबे ने बताया कि 02 अप्रैल को हिन्दु नववर्ष चैत्र नवरात्र प्रारंभ हो रहा है हिन्दु नववर्ष भी परंपरा अनुसार मनाई जायेगी और रामनवमीं 10 अप्रैल दिन रविवार को मैनपुर मे भगवान श्रीराम विशाल शोभायात्रा निकाली जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *