Recent Posts

May 20, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

आरएसपी के सीपीपी विभाग में हंगामा, कार्रवाई पर अड़े कर्मी

1 min read
RSP
राउरकेला । राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के सीपीपी विभाग के कर्मचारी प्रमोद कुमार दास की मौत पर बुधवार की सुबह विभागीय कर्मचारियों ने इस्पात जनरल अस्पताल (आइजीएच) में हंगामा मचाया। मान्यता प्राप्त श्रमिक संगठन राउरकेला इस्पात कारखाना कर्मचारी संघ ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
RSP
संघ के महासचिव हिमांशु बल ने बताया कि प्रमोद कुमार दास को सीने में दर्द होने पर शाम करीब पांच बजे आइजीएच के ओपीडी के रूम नंबर-30 में लाया गया। यहां मौजूद डॉक्टर ने गैस के कारण दर्द होने की बात कही और दवा देकर वापस भेज दिया। घर में रात को फिर दर्द उठा एवं इलाज के लिए आइजीएच लाया गया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। साधरणत: किसी रोगी को इलाज के लिए लाने पर रक्तचाप एवं आवश्यकता पड़ने पर ईसीजी करायी जाती है पर यहां ऐसा नहीं किया गया। प्रमोद कुमार दास के निधन की सूचना पर सीपीपी विभाग के कर्मी बड़ी संख्या में आइजीएच पहुंचकर प्रदर्शन किया। आइजीएच प्रबंधन की ओर से जांच कमेटी गठित कर 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट देने तथा इलाज में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिया गया है। राउरकेला इस्पात कारखाना कर्मचारी संघ की ओर से आरएसपी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी को भी पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *