Recent Posts

May 9, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

आरबीआई ने कहा, अब 2000 हजार के नोट नहीं चलेंगे

1 min read
  • आप 23 मई से बैंकों में जाकर इन नोटों को बदलवा सकते हैं 

नई दिल्ली से भारतीय नोटों को हचलच पैदा करने वाली खबर आ रही है। इधर, चुनाव भी सर पर है। इधर अब आरबीआई ने कह दिया है कि अब 2,000 रुपये के बैंक नोट सर्कुलेशन से बाहर हो गए हैं, लेकिन अगर आपके पास हैं, तो बैंक में जाकर बदलवाना होगा । आप बैंक में जाकर इन नोटों को बदलवा सकते हैं, नहीं तो पछताना पड़ेगा। आरबीआई ने शुक्रवार को एक रिलीज में बताया कि दो हजार रुपये का नोट को सर्कुलेशन से वापस ले लिया गया है परन्तु यह लीगल टेंडर बना रहेगा । 2,000 रुपये का यह नोट नवंबर 2016 में लाया गया था । आप 23 मई से बैंकों में जाकर इन नोटों को बदलवा सकते हैं । आपको बता दे कि एक बार में सिर्फ 20,000 रुपये ही बदलवाए जा सकेंगे । इन नोटों को आप 30 सितंबर तक बदलवा सकेंगे। तब तक आप इन नोटों से मार्केट में खरीद-फरोख्त कर सकते हैं।

एक नजर यहां भी, 2018-19 में प्रिंटिंग हुई बंद

दो हजार रुपये के नोट को आरबीआई एक्ट 1934 के सेक्शन 24 (1) के तहत लाया गया था । पुराने 500 और 1000 रुपये को नोटों के बंद होने के बाद करेंसी रिक्वायरमेंट के चलते इन नोटो को लाया गया था। दो हजार रुपये को लाने का उद्देश्य दूसरे नोट पर्याप्त मात्रा में बाजार में आने के बाद खत्म हो गया था। इसलिए 2,000 रुपये के बैंकनोट्स की प्रिंटिंग