Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

पर्यावरण सुरक्षा के लिए रोटरीइलाइट का ग्रीनड्रीम कार्यक्रम

1 min read
RotaryLight's GreenDream Program for Environmental Protection

बलांगीर। बलांगीर जिला में पर्यावरण सुरक्षा के लिए अनेकों सामाजिक संगठन आगे आये हैं। शहर एवं आसपास के अंचलों में वनीकरण के लिए रोटरीइलाईट क्लब की ओर से ग्रीनड्रीम कार्यक्रम को कर रही है।

RotaryLight's GreenDream Program for Environmental Protection

बुधवार को क्लब के अध्यक्ष प्रशांत विश्वाल के नेतृत्व में विष्णुमुंडा स्थित अकादमिक हाईट्सपब्लिक स्कूल परिसर में सैकड़ों वृक्षारोपण किया गया है। इसमें मुख्य अतिथि बलांगीर डीएफओ समीर शतपथी, एसीएफ बाबाजीचरण राउल, रेंजर विजय खुंटिया शामिल होकर वृक्षारोपण के उपकार के बारे में सचेतन किया। इस कार्यक्रम में रोटरीइलाईट के अशोक कुमार पाढ़ी, सौमेन्द्र परच्छिा, अशीत षड़ंगी, धर्मेंद्र प्रसाद नंद, नरेन्द्र साहू, संजीव नायक सहित स्कूल के शिक्षा एवं शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहकर सहयोग किया। गौरतलब है कि जितने भी पेड़ लगाये गये थे सभी में जाली का घेरा लगाया गया था एवं पेड़ में पानी देना का भी विशेष व्यवस्था किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *