Recent Posts

May 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गरियाबंद में स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सबका मोहा मन, बच्चों की प्रतिभा देख लोगों ने किया उत्साहवर्धन

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद। मेन रोड स्थित एंजल एंग्लो हाई स्कूल में वार्षिक समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।शनिवार को आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजा के साथ हुआ। एंजल्स एंग्लो हाई स्कूल वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में विद्दालय के बच्चे द्वारा प्राचार्य स्टेफड बंस के निर्देशन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्यअतिथि रहे टी आर देवांगन डिप्टी कलेक्टर गरियाबंद एवं अशोक कुमार बोरकर असीस्टेंट सेकेट्री सीजी बीएससी रायपुर साथ ही क्षेत्र के सभी सम्मानित सदस्य जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी एवम अभिभावक ने भाग लिया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली बच्चे एवम बच्चियों द्वारा सामुहिक नृत्य, एकल नृत्य, कत्थक नृत्य, कुचिपुड़ी नृत्य, ओडिसा नृत्य प्रस्तुत किया गया।

इस कार्यक्रम में देश के सभी प्रदेशो के परिधान एवम सांस्कृतिक समागम से सुसज्जित छात्राओ ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम की प्रस्तुति प्रस्तुत की गई। इस कार्यक्रम में ऐसा भी वक्त आया जिसमे अधिकांश लोग बच्चे के द्वारा प्रस्तुत किया एकांकी नाटक को देखकर भाव विहीन हो गए।समारोह में नन्हे नन्हे बच्चो ने सांस्कृतिक प्रस्तुति देखकर दर्शको का मनमोह लिया।

  • शिक्षा के साथ संस्कार हमारा उद्देश्य स्टेफड़ बंस 

विद्यालय डायरेक्टर स्टेफ़ड बंस ने बताया कि आज के अधिकांश बच्चे बड़े उम्र के लोगो के पैर छूने में शर्माते है जबकि यही हमारी संस्कृति है। इस विद्यालय में शिक्षा के साथ संस्कार, अनुशासन सिखया जाता है। आज के इस कार्यक्रम का श्रेय मैं तमाम उन माता पिता को देना चाहता हूँ जिन्होंने ने हमारे स्कूल पर भरोसा किया हमारी शिक्षा नीति को साराहा मेरा और मेरे पूरे स्कूल स्टाफ़ का सिर्फ़ एक ही उद्देश्य है। शिक्षा और संस्कार जब अपने स्कूल की शुरुआत की थी उस समय उनके पास 80-90 बच्चे ही थे पर आज उनके स्कूल में लगभग 750 बच्चे अध्यंन कर रहे है ये बतलता है कि हमारे स्कूल के प्रति पालकों का विश्वास हम लगतार शिक्षा के प्रति कार्य कर रहे हैं। साथ ही हमारे स्कूल में पढ़ाई के साथ खेल कूद सांसकृतिक कार्यक्रम एवं बच्चों की अन्य एक्टिविटी पर भी ध्यान दिया जाता है हमारा उदेशय है बच्चों को शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार देना है आज एंजल्स एंग्लो स्कूल अपने 19 वे वर्ष में प्रवेश कर चुकी है। ये सब गरियाबंद वासीयो का हमारे स्कूल के प्रति विश्वास है।