Recent Posts

January 24, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

टिटिलागढ़ रजत जयंती अवसर पर समाजसेवी राजेश सम्मानित

Social worker Rajesh honored on silver jubilee

टिटिलागढ़। टिटिलागढ़ स्थानीय महावीर पंचायती धर्मशाला सभा गृह में रजत जयंती मनाया गया। अग्रवाल सेवी समिति के रजत जयंती अवसर पर सभा में मुख्य अतिथि नकुल अग्रवाल (बलांगीर) प्रांतीय सचिव दिनेश अग्रवाल सम्मानित अतिथि एवं मुख्यवक्ता गौरीशंकर अग्रवाल (बलांगीर) विराजमान थे। इस अवसर पर नगर के समाजसेववी जो विगत पच्चीस वर्ष से सेवा समिति से जुड़े हुए हैं।

Social worker Rajesh honored on silver jubilee

राजेश अग्रवाल सहसचिव, कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव एवं अध्यक्ष पद पर शोभामान होकर समाजसेवी का एक मिशाल पेश किया। उनके सामाजिक सेवा में हर पल तत्पर रहने हेतु नगर के चेंबर आॅफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रिज संस्था द्वारा राजेश अग्रवाल को  (राजु भाई) को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्हें यह सम्मान चेंंबर अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार ईश्वर चंद जैन, सचिव लायन गोपाल प्रसाद लाठ, कार्यकारिणी सदस्य लायन प्रभास साहू एवं नगर के वरिष्ठ डॉ। घनश्याम जैन (महिला रोग) विशेषज्ञ के करकमलों से प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *