Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

स्पेशल स्टाफ ने घर में हुई करोड़ों की चोरी सुलझा लिया, गैंग के मास्टरमांइड समेत सात गिरफ्तार

1 min read

New delhi के नॉर्थ जिले के स्पेशल स्टाफ ने घर में हुई करोड़ों की चोरी की गुत्थी को सुलझा है। पुलिस ने इस मामले में गैंग के मास्टरमांइड समेत सात को पकड़ा हैं। पकड़े गए आरोपियों में दो खरीददार भी शामिल हैं। पकड़े गए आरोपियों के नाम jishan Alli, ekram , आजाद अली, इरफान, मोहम्मद अकरम, riyajul hasan और मोबिन हैं।

आरोपी mobin गैंग का मास्टरमांइड है। पुलिस की माने तो चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद पुलिस से बचने के लिए mastermind मोबिन ने खुद को अन्य मामले में यूपी पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था। जिसकी पुलिस ने केस में अधिकारिक तौर पर गिरफ्तारी डाली। पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब सवा करोड़ कीमत की ज्वेलरी के अलावा अन्य सामान बरामद किया हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

Dcp (नॉर्थ) अंटो अल्फोंस ने बताया कि गत 22 नवंबर को अंकित गुप्ता नामक एक शख्स ने पुलिस को घर में चोरी की शिकायत दी। शिकायत में उसने बताया कि वह घर के बाहर था। इसी दौरान उसके पड़ोसी ने उसे घर के दरवाजे खुले होने की सूचना दी। सूचना मिलते ही वह घर पहुंच गया। उसने देखा कि घर के मेन गेट पर लगे ताले टूटे हुए है। इसके बाद वह घर की पहली मंजिल पर गया।

जांच करने पर उसे पता चला कि अलमारी से पांच लाख रुपए केश के अलावा करीब डेढ़ करोड़ कीमत की ज्वेलरी चोरी हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच की जिम्मा लोकल पुलिस के अलावा स्पेशल स्टाफ को भी सौंपा गया। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि वारदात में आजाद, मोबिन, राजू, इकराम और जीशान का हाथ है।

  • इसके बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के बाद गत 26 दिसंबर को जीशान अली, इकराम और आजाद अली को कमला नेहरु रिज के पास से दबोच लिया। इस दौरान आरोपी चोरी की गई ज्वेलरी बेचने जा रहे थे। बाद में पुलिस ने इनकी निशानदेही पर रियाजुल हसन और इरफान को भी दबोच लिया।

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि गैंग का मास्टरमाइंड मोबिन डासना जेल में बंद है जिसने पिलखऊवा में हुई लूट के एक केस में 30 दिसंबर को सरेंडर कर दिया था। बाद में पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी के तहत इस केस में मोबिन की गिरफ्तारी डाली। बाद में पुलिस ने मोहम्मद अकरम को पकड़ लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *