Recent Posts

May 20, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

खेल से अनुशासन और आपसी भाईचारा की भावना बढ़ती है – लोकेन्द्र कोमर्रा

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • सरनाबहाल में रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण में पहुंचे लोकेन्द्र कोमर्रा का ऐतिहासिक स्वागत

मैनपुर । मैनपुर विकासखण्ड के ग्राम सरनाबहाल में युवा मंच के तत्वाधान में रात्रिकालीन विशाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस क्रिकेट प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में अखिल भारतीय गोड़वाना गोड़ महासभा के महासचिव लोकेन्द्र सिंह कोमर्रा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने पहुंचे तो गाजेबाजे के साथ आतिशबाजी कर जोरदार स्वागत किया गया। फाइनल मैच हरदीभाठा एवं अलीपदर के बीच खेला गया जिसमें विजेता टीम हरदीभाठा को 31 हजार एवं ट्राफी, द्वितीय अमलीपदर को 21 हजार एवं ट्राफी मुख्य अतिथि लोकेन्द्र सिंह के हाथो प्रदान किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय गोड़वाना गोड़ महासभा के महासचिव लोकेन्द्र सिंह कोमर्रा ने खिलाड़ियो को बधाई देते हुए कहा इस आयोजन में सैकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया खेल के प्रति क्षेत्र के युवाओं में एक अलग ही उत्साह देखने को मिलता है।

खेल से अनुशासन और आपसी भाईचारा की भावना बढ़ती है खेल मुनष्य के जीवन मे बहुत आवश्यक है। खेल हमारे जीवन का अनिवार्य अंग है अच्छे स्वास्थ्य के लिए खेल बेहद जरूरी है। श्री कोमर्रा ने आगे कहा हमे जीत के लिए निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेल में हार और जीत लगी रहती है लेकिन जीत के लिए और अधिक मेहनत करने की जरूरत होती है।

इस मौके पर जनपद पंचायत सदस्य सरस्वती नेताम, सरपंच सरनाबहाल गंगोत्री नागेश, मुकुंद नागेश, पुनित नागेश, ठाकुर मरकाम, विनोद यादव, देवशरण नायक, आयोजक समिति के अध्यक्ष हरिभाई यादव, विरेन्द्र यादव, कैलाश यादव, कमल ठाकुर, नीलकंठ सोरी, जुगराज सोरी, भरत सूर्यवंशी, तुलसी नागेश, नंदकुमार यादव, अश्वनी सूर्यवंशी, दिनेश नेताम, भजन सिंह मांझी, रूपसिंह पटेल, भोलाराम मांझी, मुकेश सूर्यवंशी, निजाम ध्रुव, नुतन यादव, गगनेश्वर बीसी, दीपक यादव, कुलेश श्रीवास, उपेन्द्र साहू, कोमल साहू, टिकेन्द निर्मलकर, ओशिश साहू सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित थे।