बैरियर खोलकर उद्योगों के स्थापना में ताला लगा रही है प्रदेश सरकार- देवजी भाई पटेल
1 min readRaipur
पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता देवजी भाई पटेल ने प्रदेश में सोलह परिवहन जांच चौकी के अंधेरे में चालू करने पर मुख्यमंत्री पर गंभीर आरोप लगाए हैं। श्री पटेल ने आरोप लगाया कि पिछले दिनों दिल्ली से पुनिया जी मंथली किस्त बढ़ाकर गए हैं ,और ठीक इसके बाद दिल्ली दरबार की इशारों पर प्रदेश में सोलह नाका खड़े कर दिनदहाड़े भ्रष्टाचार की फैक्ट्रियां खड़ी कर दी गई है ।
उन्होंने मुख्यमंत्री को चुनौती दी कि नाका बंद होने से प्रदेश को क्या हानि हो रही थी , और नाका चालू होने पर किस-किस को फायदा होगा, इस पर हिम्मत है तो श्वेत पत्र जारी कर आम जनता को बताएं ।साथ ही इस बात पर भी आश्चर्य जताते हुए कहा कि जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) लागू होने के बाद देश में बैरियर बंद कर दिए गए हैं, गाड़ी की आवाजाही सुगम बनाने पर्यावरण प्रदूषण को कम करने और ट्रांसपोर्टर्स को अधिक आमदनी देने के लिए यह पूरे देश में लागू है, छत्तीसगढ़ सरकार की मूल कदम जीएसटी की बुनियादी सोच के खिलाफ है जिस रोजगार को हतोस्तहित किया गया है ।
श्री पटेल ने आरोप लगाया है कि, पूरे प्रदेश में 15 से 16 नाका रातों-रात कांग्रेसियों के ठेकेदारों को दिए गए हैं जो गुंडे अब खुलेआम किसानों का माल व्यापारियों के सामान और उद्योगपतियों के साथ लूट का नंगा नाच नाचेंगे ।श्री पटेल ने सोलह स्थानों पर एक साथ नाका स्थापित होने के बाद गुपचुप तरीके से यहां पर पदस्थ किए जाने वाले अधिकारी कर्मचारियों से करोड़ों रुपए लिए जाने का भी आरोप लगाया है।
पूरे भारत में जीएसटी लागू होने के बाद प्रदेश सरकार के इस कदम से व्यापारियों और उद्योगपतियों का मोहभंग हुआ है, और सरकार ने प्रदेश में नए उद्योगों की स्थापना पर एक तरह से ताला लगा दिया है।