Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

रायपुर पुलिस द्वारा नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों के विरूद्ध चलाया जा रहा अभियान ‘‘आपरेशन क्लीन‘‘ लगातार रहेगा जारी।

1 min read

रायपुर से प्रकाश झा

विवरण – पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अजय कुमार यादव द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को नशे का काला कारोबार करने वाले लोगों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने – अपने थाना क्षेत्र में मुखबीर लगाकर लगातार पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है। थाना मौदहापारा का हिस्ट्रीशीटर व आदतन शातिर बदमाश संजय रक्सेल जो हत्या के प्रयास जैसे गंभीर अपराधों सहित अन्य और अपराधों को अंजाम देकर विगत कुछ महीनों से लगातार फरार चल रहा था। रायपुर पुलिस द्वारा आरोपी संजय रक्सेल के संबंध में मुखबीर लगाने के साथ ही अन्य माध्यमों से भी पतासाजी व सूचना संकलित की जा रही थी। इसी दौरान दिनांक 01.01.2021 को सायबर सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि संजय रक्सेल मौदहापारा स्वीपर मोहल्ला स्थित अपने मकान में आकर छिपा है तथा अपने साथ मादक पदार्थ गांजा व चरस रखा है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन पटले एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक अंकिता शर्मा (भा.पु.से.) के नेतृत्व में प्रभारी सायबर सेल रमाकांत साहू, थाना प्रभारी मौदहापारा यदुमणी सिदार, सायबर सेल एवं थाना मौदहापारा की संयुक्त टीम द्वारा संजय रक्सेल के मकान में रेड कार्यवाही करते हुये आरोपी संजय रक्सेल को गिरफ्तार किया जाकर टीम द्वारा आरोपी संजय रक्सेल के बेड रूम की तलाशी लेने पर बेड रूम में अलग – अलग पैकटों में गांजा व चरस रखा होना पाया गया। जिस पर आरोपी संजय रक्सेल के कब्जे से 10 किलो ग्राम गांजा कीमती 50,000/- रूपये एवं 350 ग्राम चरस कीमती 2,50,000/- रूपये जुमला कीमती 3,00,000/- रूपये जप्त किया जाकर आरोपी संजय रक्सेल को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना मौदहापारा के सुपुर्द किया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना मौदहापारा में अपराध क्रमांक 01/21 धारा 20ख एन.डी.पी.एस. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही किया गया।


दिनांक 28.05.2020 को आरोपी संजय रक्सेल अवैध रूप से पिस्टल लेकर अपने एक अन्य साथी के साथ किसी गंभीर वारदात को अंजाम देने कि नियत से रायपुर से बिलासपुर की ओर सफेद रंग का सिलेरियो कार में सवार होकर आ रहा था। जिस पर सायबर सेल एवं थाना खमतराई पुलिस की टीम द्वारा ओरापी को पकड़ने हेतु थाना खमतराई के सामने रायपुर बिलासपुर रोड पर बेरिकेट लगाकर नाका बंदी किया गया। नाका बंदी के दौरान टीम द्वारा आरोपी संजय रक्सेल जो वाहन को स्वयं चला रहा था को रूकवाने का प्रयास करने पर वाहन को वह नहीं रोका तथा बेरीकेट को ठोकर मारकर पुलिस टीम के सदस्यों पर वाहन को चढ़ाकर हत्या करने का प्रयास किया जिसमें पुलिस टीम के कुछ सदस्यों को चोट लगी थी। जिस पर आरोपी संजय रक्सेल के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 212/20 धारा 307, 353, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया, जिसमें आरोपी संजय रक्सेल लगातार फरार चल रहा था। इस प्रकरण में भी आरोपी संजय रक्सेल को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही किया गया।
इसी तरह आरोपी संजय रक्सेल द्वारा दिनांक 15.09.2020 को अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर थाना मौदहापारा क्षेत्रांतर्गत शारदा चैक आर डी ए बिल्डिंग के पीछे अजय पिसुडे नामक व्यक्ति को गाली गलौच करते हुये उसकी हत्या करने की नियत से पिस्टल से फायर किया था। जिस पर आरोपी संजय रक्सेल के विरूद्ध थाना मौदहापारा में अपराध क्रमांक 94/20 धारा 294, 506, 307, 120बी भादवि. एवं 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया, जिसमें आरोपी संजय रक्सेल लगातार फरार चल रहा था। इस प्रकरण में भी आरोपी संजय रक्सेल को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही किया गया।
आरोपी संजय रक्सेल बहुत ही शातिर किस्म का बदमाश है जो गांजा तस्करी, चाकूबाजी सहित अन्य घटनाओं को कारित करने हेतु स्वयं का बचाव करते हुये छोटे व नाबालिग बच्चों को उकसा कर उनसे घटनाओं को कारित कराता है तथा जरूरत पड़ने पर वह छोटे व नाबालिग बच्चों को चाकू व पिस्टल जैस घातक हथियार एवं पैसा भी उपलब्ध कराता है। आरोपी कई छोटे व नाबालिग बच्चों को लगातार नशीली टेबलेट, गांजा, चरस एवं शराब देकर उन्हें नशे का आदि बना दिया है।
गिरफ्तार आरोपी – संजय रक्सेल पिता अन्नू रक्सेल उम्र 28 साल निवासी स्वीपर मोहल्ला मौदहापारा रायपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *