Recent Posts

May 8, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

डीएमएफ राशि से निर्मित पेयजल परियोजना का हालत जर्जर 

  • रिपोर्टर दिलीप कुमार चोपदार, अंगुल
  • हॉट तोता मार्केट के व्यवसायि तथा आने वाले ग्राहक एवं राहगीरों में असंतोष

अंगुल। जिले के कोयला नगरी तालचेर नगरपालिका के अधीन हॉट तोटा अंचल में स्थित पशु अस्पताल के निकट डीएमएफ राशि से 2019 से निर्मित विशुद्ध ठंडा पेयजल प्रयोजना का हालत जर्जर हो गया है। लिहाजा हॉट तोता मार्केट के व्यवसायि तथा आने वाले ग्राहक एवं राहगीरों में असंतोष व्याप्त है।

पेयजल परियोजना में ना विशुद्ध , ना ठंडा जल कुछ भी नहीं मिल रहा है। लगाए गए पानी टेप भी सही रूप से नहीं चलने के कारण पानी ठीक रूप से नहीं मिल पाता है। सरकारी कानून के मुताबिक पेयजल परियोजना में खर्च किए गए एस्टीमेट राशि तथा अन्य सूचना फलक भी नहीं लगाया गया है। दीवार में दरार आते हुए कभी भी दीवार धंस सकता है। लगाए गए टाइल आदि भी नीचे दब गया है। लिहाजा लोगों के सुरक्षा के प्रति खतरा उत्पन्न हो रही है। इस संबंध में नगरपालिका के अधिकारी एवं कर्मचारी चुप्पी साधे बैठे हुए हैं। उनको संपर्क करने पर कोई भी सूचना देने से इंकार कर रहे हैं। लिहाजा इस विषय पर स्थानीय प्रशासन एवं सरकार जल्द से जल्द ध्यान देते हुए ग्रीष्म प्रवाह से पहले समाधान के लिए निवासियों द्वारा मांग किया गया है साथ में डी एम एफ फंड के बारे में उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।