Recent Posts

January 11, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

टैंकर में पानी भर रहे चालक की करंट लगने से मौत

  • बिलासपुर से प्रकाश झा

बिलासपुर मुंगेली मुख्य मार्ग पर सड़क निर्माण जारी है जिसमें उपयोग में लाये जा रहे पानी टैंकर के आपरेटर ने जब पानी भरने के लिए पाइप को सीधा किया तो बिजली के तारो से पाइप का सम्पर्क हो गया जिससे आपरेटर करंट की चपेट में आ गया|करंट का झटका इतना जबरदस्त था कि आपरेटर की मौके पर ही मौत हो गई।

इस घटना के बाद लोगो की भीड़ लगने लगी और ऑपरेटर के शव का मुआयना किया गया तो देखा गया कि मृतक के दाहिने हाथ की दो उंगली, अंगूठा जला हुआ था साथ ही उसके साथ ही उसके जूते बुरी तरह झुलस गए थे जिससे उनमे छेद हो गए थे।

जरहागांव पुलिस ने तत्काल मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है , जरहागांव पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान रतन ध्रुव पिता तातूराम ध्रुव, उम्र 50 वर्ष, निवासी जयराम नगर मस्तूरी जिला बिलासपुर  निवासी के रूप में हुई है।

टैंकर ड्राइवर जिस खेत की बोर से पानी भर रहा था। खेत मालिक अपने खेत का मूही फोड़ने गया था। अचानक खेत मालिक की नजर  टैंकर के ऊपर पड़ा, टैंकर के ड्राइवर  को ऊपर पड़ा देखकर खेत मालिक ने बिल्डर्स की सुपरवाइजर को खबर किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *