ग्राम पंचायत अडगडी के सरपंच, सचिव घर घर पहुंचकर ग्रामीणाें से कर रहे हैं वैक्सीन लगाने की अपील
- रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर
मैनपुर आदिवासी विकासखण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत अडगडी के सरपंच कृष्णकुमार नेताम सचिव श्रीमती अनिल नेताम एंव उपसरपंच सभी पंच स्थानीय शासकीय अमला ग्रामीणाें के घर घर पहुचकर ग्रामीणाें से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीका लगाने की अपील कर रहे हैं। आज ग्राम पंचायत अडगडी के आश्रित ग्राम जरहीडीह में सभी ग्रामीणाें के घर पहुचकर टीका लगाने की अपील किया गया।
इस दौरान सरपंच अडगडी कृष्णकुमार नेताम ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीका लगाना बहुत आवश्यक है। वैक्सीनेशन को लेकर ग्रामीणो में एक अफवाह फैली है उस अफवाह को दुर किया जा रहा है। युवाओं और ग्रामीणों कों वैक्सीनेशन करवाने की अपील किया जा रहा है, सरपंच कृष्ण कुमार नेताम ने कहा कि वैक्सीनेशन से ही हम सुरक्षित रह सकते हैं और कोरोना के इस जंग को जीत सकते हैं।
इस मौके पर प्रमुख रूप से सरपंच कृष्णकुमार नेताम, सचिव श्रीमती अनिल नेताम, उपसरपंच मंगलू राम मरकाम, पटवारी वासुदेव करण मौर्य, नोडल अधिकारी गोंविद राम, शिक्षक संतोष ध्रुव, मितानिन विद्या विश्वकर्मा, रोजगार सहायक तिलक राम व ग्राम पंचायत के पंचगण बडी संख्या में शामिल हो रहे है।