Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

चार दर्जन हज यात्रियों का दूसरा जत्था मक्का मदीना के लिए रवाना

1 min read
The second batch of four dozen Haj pilgrims left for Mecca

राउरकेला। राउरकेला आसपास से दर्जन भर महिला समेत करीब चार दर्जन हज यात्रियों का जत्था मंगलवार की रात कोलकाता के लिए रवाना हुआ। ये सभी लोग वहां से दूसरी अगस्त को जेद्दा के लिए उड़ान भरेंगे। उन्हें विदा करने के लिए मुस्लिम संप्रदाय के लोग बड़ी संख्या में रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां सभी हज यात्रियों के 45 दिन की यात्रा सकुशल पूरी कर वापसी की कामना की गयी। इससे पहले हज यात्रियों को यात्रा के तौर तरीके बताने के लिए ओडिशा हज कमेटी व खादिम उल हुज्जाज की ओर से राउरकेला में 12 से 15 जुलाई तक प्रशिक्षण तथा होटल शुभम में17 जुलाई तक टीका दिया गया।

The second batch of four dozen Haj pilgrims left for Mecca

मेडिकल जांच के बाद ही सभी यात्रियों को यात्रा की अनुमति दी गयी। इससे पहले सोमवार की शाम को कोरापुट- हावड़ा एक्सप्रेस से तीन दर्जन हज यात्रियों का जत्था कोलकाता के लिए रवाना हुआ। उन्हें रवाना करने के लिए अंजुमन इस्लाहुल मुसल्मीन के अध्यक्ष अब्दुस सलाम, मौलाना अब्दुस समद नुमानी, मौलाना अरशद के अलावा समाज के प्रमुख लोगों में एजाज अख्तर, खालिद अजीज, इरशाद खान, मो। अंसार, मो। इरफान, मो। साकिर हुसैन, मंसूर आलम, मो। मकसूद आलम, रेहान रिजवी, जिसन्स सन्स, नासिर अली, मल्लू यादव, मास्टर मो। अता, इनामुल हक आदि लोग उपस्थित थे। सोमवार को जाने वाले हजयात्री पहली अगस्त को मक्का मदीना के लिए रवाना हुए,वहीं मंगलवार को राउरकेला से रवाना होने वाले जत्था दो अगस्त को विशेष विमान से  जद्दा के लिए रवाना होंगे। कोलकाता से रवाना होने के पूर्व कोलकाता हज हाउस में आवश्यक औपचारिकता पूरी गयी। मुस्मिल युवा मंच के   अध्यक्ष महफुज खान समेत दर्जनों युवा कोलकाता तक हज यात्रियों को विदाई देने गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *