Recent Posts

December 27, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

निषाद केवट समाज के नवनिर्वाचित जिला संगठन के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण 7 जनवरी को

  • मछुवा कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एमआर तथा संसदीय सचिव कुंवर निषाद आयेंगे

बरपाली कोरबा। विगत दिवस निषाद केंवट समाज के कोरबा जिला संगठन की नवनिर्वाचित सदस्यों का चुनाव कराया गया था उसमे अध्यक्ष कोषाध्यक्ष महिला अध्यक्ष एवं युवा अध्यक्ष के वोटिंग किया गया। महासचिव निर्विरोध चुने गए थे जिनका कार्यकाल2021से2023रखा गया है उनका शपथग्रहण सात जनवरी को दोपहर एक बजे कराया जाएगा। इस शपथ ग्रहण समारोह में मछुवा कल्याण बोर्ड छ ग शासन के अध्यक्ष एम आर निषाद छ ग विधानसभा में निषाद केंवट समाज के प्रथम विधायक गुंडरदेही एवं संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद, अध्यक्ष छ ग निषाद केंवट समाज आनंद निषाद, महासचिव बोधी राम निषाद, उपाध्यक्ष प्रेमलता निषाद, अध्यक्ष केन्द्रीय समिति शिवरीनारायण विश्राम प्रसाद कैवर्त के आथित्य मे संपन्न कराया जावेगा जिसके लिए केंवट भवन बुधवारी बाजार कोरबा के पास मंच पंडाल स्वागत द्वार भोजन आदि की समुचित व्यवस्था निषाद केंवट समाज जिला कोरबा द्वारा की जा रही है।

इस शपथग्रहण समारोह को सफल बनाने के लिए समाज के लोगों को अधिक से अधिक संख्या मे उपस्थित होने के लिए आमंत्रण पत्र भेजा गया है। वही लोगों से अधिक से अधिक संख्या में परिवार सहित भाग लेने की अपील भी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *