खेल के आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभा निखरकर सामने आती है- संजय नेताम
- डुमरबुडरा क्रिकेट प्रतियोगिता के विजेताओं को जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने किया पुरस्कृत
- रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर
मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के ग्राम डुमरबुड़रा में मासूम क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित छह दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में घुटकेल की टीम विजयी रही। फाइनल मुकाबले में घुटकेल की टीम ने गौरगांव को पराजित किया, मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। शीतकालीन सत्र में ग्रामीण क्षेत्र में अब लगातार क्रिकेट प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही हैं। इसी तारतम्य में ग्राम डुमरबुडरा में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में क्षेत्र की 40 टीमों ने भाग लिया था। पुरस्कार वितरण व समापन वितरण समारोह के मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन खिलाड़ियों को आगे बढ़ने में सहायक होते है।
प्रतियोगिता में विजेता घुटकेल की टीम को 7021 रुपए नकद, उप विजेता गौरगांव की टीम को 4021 रुपये नकद व शील्ड प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को बधाई देते हुए खेल से जुड़े रहने की सीख दी और कहा कि दूरस्थ क्षेत्र में युवा साथियों के प्रयास से हो रहे ऐसे आयोजन काबिले तारीफ है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ग्राम पंचायत कोकड़ी के सरपँच सखाराम मरकाम ने कहा कि हमारे वनांचल क्षेत्र में ऐसे आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभा निखरकर सामने आती है।
समापन अवसर विशिष्ट अतिथि सरपंच अड़गड़ी कृष्णा नेताम,कलाबाई नेताम सरपंच गरहाडीह, विक्रम नेताम पूर्व सरपंच गोना,भीमेसन मरकाम, फालिया मरकाम, सतनामी मरकाम, रघुनाथ नेताम,नंदलाल देव,रामसिंह मरकाम,सुग्रीव मरकाम, उत्तम सिंह मरकाम, जगदीश सोरी,पूर्व सरपंच कोकड़ी हीरासिंह मंडावी, पहलवान मरकाम, गोपाल मरकाम, खुनाराम मरकाम,चैतूराम मरकाम,आँशुलाल मरकाम, लछिन्दर पदमाकर सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी व खिलाड़ीगण उपस्थित रहे।