विश्वाधारंम सौम्य नई उड़ान संस्था द्वारा किया लगातार किया जा रहा महिलाओं व लड़कियों को जागरूक करने का कार्य
1 min readबिलासपुर से प्रकाश झा की रिपोर्ट
बिलासपुर:विश्वाधारंम सौम्य नई उड़ान संस्था की संस्थापिका सौम्य रंजीता जी के द्वारा आज देवरीखुर्द स्थित अटल आवास में कार्यक्रम आयोजन किया गया।सौम्य जी ने महिलाओं एवं किशोरियों को माहवारी के दौरान होने वाली मिथ्या, समस्या समाधान के लिए जागरूक किया गया। क्योंकि मासिकधर्म कोई अभिशाप नही परंतु हम महिलाओं के लिए वरदान हैं इसलिए महिलाओं और किशोरियों को इस विषय मे खुल कर बात करनी चाहिए।
लेकिन अंधविश्वास के जाल इस क़दर फैला हुआ है जो स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां होती हैं उसको अंधविश्वास लेकर झाड़-फूंक पर ध्यान देते हैं जो गलत है वर्तमान समय पर जो बीमारी हैं उन के बहुत सारे इलाज आ चुके हैं और कुछ चीजें हैं जिनसे बचने के लिए सावधानी बरतने की जरूरत होती है जैसे माहवरी के दौरान गंदे कपड़े का उपयोग नही करना चाहिए,जिससे जानलेवा बीमारी होने की संभावना बढ़ जाती है
इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए चुन्नी मौर्य ने माहवारी के दौरान गंदे कपड़े उपयोग करने की जगह पैड उपयोग करने के लिए शपथ दिलवाई एवं वहां पर उपस्थित महिलाओं को माहवरी से बचने के लिए उपस्थित महिलाओं एवं किशोरियों को 80 पैड का वितरण किया।
वरिष्ठ समाज सेविका चुन्नी मौर्य जी के द्वारा नन्हे नन्हें छोटे बच्चे बच्चियों को अच्छा स्पर्श और बुरा स्पर्श के बारे में बताया गया जिससे हर छोटे छोटे बच्चों को जागरूकता आए एवं अच्छा और बुरा के बारे में जानकारी हो तथा वर्तमान समय में शिक्षा के साथ ही साथ स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना चाहिए इसलिए बच्चों को सफाई स्वच्छता की जानकारी दी गई तथा बच्चों को चॉकलेट,बिस्किट, चिप्स का वितरण किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था प्रमुख चन्द्रकान्त साहू, रूपेश शुक्ला,त्रिवेणी शंकर साहू, सुनीता रात्रे,, लता गुप्ता ,रोशन साहू,जितेंद्र साहू का योगदान रहा।