सरकार सचिव संघ और रोजगार सहायकों की मांगाें को पूरा करने आदिवासी क्षेत्र में रोजगार के अभाव में हो रहा है पलायन – लोकेश्वरी नेताम
- जिला पंचायत के गरियाबंद के चार सभापति मैनपुर पहुचकर सचिव और रोजगार सहायकों के हड़ताल का किया समर्थन
- रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर
तहसील मुख्यालय मैनपुर में जनपद पंचायत के सामने अपने मांगो को लेकर ग्राम पंचायत सचिव संघ एंव रोजगार सहायकों द्वारा पिछले 19 दिनों से लगातार हड़ताल किया जा रहा है साथ ही धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी किया जा रहा है। आज बुधवार को पंचायत सचिव संघ एंव रोजगार सहायकों के हड़ताल को समर्थन देने गरियाबंद जिला पंचायत के कृषि सभापति लोकेश्वरी नेताम, महिला बाल विकास सभापति श्रीमती मधुबाला रात्रे, वन सभापति धनमती यादव, संचार संकर्म एंव लोक निर्माण सभापति फिरतुराम कंवर पहुंचे पिछले तीन दिनों से सचिव संघ द्वारा कर्मिक भुखहडताल भी किया जा रहा है।
इस दौरान आयोजित धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए श्रीमती लोकेश्वरी नेताम ने कहा कि ग्राम पंचायत के सचिवों और रोजगार सहायकों के हड़ताल में चले जाने से खासकर के गरियाबंद जिला के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र के दुरस्थ वनांचलो के ग्रामो में रोजगार गारंटी व सरकारी कामकाज पुरी तरह बंद हो गया है। कामकाज के अभाव में लोग पलायन करने मजबूर हो रहे हैं।
शासन को चाहिए इनकी मांगों को गंभीरता से सुना जाए। लोक निर्माण के सभापति फिरतु राम कंवर ने कहा कि पंचायत के साथ गांव के सभी विकास कार्यो की जिम्मेदारी सचिव व रोजगार सहायको की होती है। कांग्रेस ने चुनाव से पहले अनियिमित कर्मचारियों को नियमित करने का वायदा किया था अब जब कांग्रेस की सरकार बन गई है और दो वर्ष हो गया है।
ऐसे में सरकार को अपनी वायदा निभान चाहिए साथ ही पंचायत सचिवों को तत्काल नियमितिकरण करना चाहिए इस मौके पर प्रमुख रूप से ब्लाॅक अध्यक्ष तुकाराम नायक, संतोष गुप्ता, श्रीमती अनिल नेताम, पूर्व अध्यक्ष प्रेमलाल ध्रुव, सुन्दर लाल खरे, उपेन्द्र नेताम , दशरू जगत, त्रिवेण नागेश, ओमप्रकाश कोमर्रा, रामेश्वर ध्रुव, पुस्तम कपील, यवशंत सिन्हा, दुु्रप सिंह सेानवानी, कैलाश यदु, सत्यरंजन हसंराज, सलाम खान, डिगनेश्वर यदु, देवीसिंह मांझी, जलंधर राजपुत, लक्ष्मीनाथ, राजकुमारी मांझी, पुष्पा सिन्हा, रूपेन्द्र साहू, निलाम्बर यदु, हुलार यादव, कैलाश ठाकुर, चम्पेश्वर दास, पुसऊराम निषाद, नरिया राम दंता, भुवन वर्मा, निर्मल देशमुख, संजय राजपुत, चन्द्रकांता, डोमेश्वरी महिलांगे, योगेन्द्र यादव, त्रिलोक नागेश, एंव ग्राम रोजगार सहायक संघ के ब्लाॅक अध्यक्ष दलगंजन तांती, सचिव तुलेश साहू, खिरसिंह प्रधान, संतोषी ठाकुर, शिव बसंत राठौर, गुलाब राम साहू, देवीसिंह नेताम, टंकधर वैष्वण, चैनसिंह मरकाम, रमेश कुमार प्रधान भोजलाल नेताम सहित सैकडो की संख्या में ग्राम पंचायत के सचिव एंव रोजगार सहायक शामिल थे ।
पंचायतो में लटका है ताला ग्रामीण हो रहे है परेशान
मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के अधिकांश ग्राम पंचायत कार्यालयो में सचिव संघ व रोजगार सहायकों के हडताल में चले जाने से ताला लगा हुआ है, ग्रामीण बेहद परेशान है छोटे छोटे ग्रामीणों का काम नही हो पा रहा है, शासन की योजनाआें का भी लाभ हडताल मे चले जाने से नही मिल पा रहा है।