Recent Posts

May 20, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मुख्यमंत्री भुपेश बघेल द्वारा जारी यह बजट छत्तीसगढ़ को विकसित प्रदेश की ओर ले जायेगा – स्मृति ठाकुर

This budget released by Chief Minister Bhupesh Baghel will take Chhattisgarh towards a developed state - Smriti Thakur
  • नयूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
  • जिला पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने कर्मचारी, युवा एवं किसानों को बधाई दी

मैनपुर – छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल अपने कार्यकाल का चौथा वार्षिक बजट पेश किया, इस बजट में सभी वर्गो को ध्यान में रखकर लाभ देने की घोषणा की जिसे सुनकर लोग उछल पडे बजट में किसानों, पंचायत प्रतिनिधियों, युवाओं नौकरी पेशावालों के साथ साथ अन्य सभी वर्गा को लाभ पहुचाने की पुरी कोशिश की गई है, जिला पंचायत गरियबांद के अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर ने कहा कि बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भुपेश सरकार द्वारा पेश किये गये वार्षिक बजट सर्व वर्ग के हितो वाला बजट है।

भुमिहीन किसानों को पहले 06 हजार रूपया मिल रहा है उसे 07 हजार देने का निर्णय लिया गया है, पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय में भी बढोतरी हुई है, महिलाओं युवाओं, किसानों, सभी को आत्मनिर्भर बनने का मौका दिया गया है, श्रीमती ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के मुखिया भुपेश बघेल ने प्रत्येक परिवार के आमदनी को बढाने के लिए लगातार कार्य कर रहे है। बजट में पुरानी पेंशन, योजना को बहल करने के शामिल किया गया है। जल जीवन मिशन के लिए 01 हजार करोड का प्रावधान करके मुख्यमंत्री ने राज्य के नागरिको को सुगम पेयजल उपलब्ध कराने की प्रतिबध्दता दिखाई है।

लघु सिचांई परियोजना के लिए 931 करोड का वित्तीय प्रावधान कर मुख्यमंत्री ने राज्य के किसानों की खुशहाली के द्वार खोले है, स्वाथ्य विभाग में भवन एंव कर्मचारियाें की नियुक्ति से राज्य की स्वास्थ्य सुविधाए मजबूत होगी श्रीमती ठाकुर ने कहा कि जिला, जनपद पंचायत अध्यक्षों, उपाध्यक्ष, सदस्य के मानदेय बढाने एंव विकास निधि के प्रावधान से पंचायत मजबूत होंगे। सरपंच एंव उपसरपंच तथा पंचों का मानदेय बढाना स्वागत योग्य कदम है। 06 नई तहसीलों के गठन से सत्ता के विकेन्द्रीकरण का मार्ग प्रशस्त होगा। श्रीमती ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भुपेश बघेल का बजट कांग्रेस सरकार सर्वजन हितय, सर्वजन सुखय के सुत्र वाक्य को चरितार्थ कर रहा है। मुख्यमंत्री के बजट में सभी वर्गो के विकास के लिए किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *