Recent Posts

January 6, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मुड़गेलमाल में विकासखण्ड स्तरीय गोवर्धन महोत्सव में पहुंचे हजारों लोग, निकाली गई विशाल कलश यात्रा

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • विधायक डमरूधर पुजारी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम व यादव समाज के लोगों ने भगवान की पूजा अर्चना कर क्षेत्र में सुख शांति खुशहाली की कामना

मैनपुर। मैनपुर ब्लाॅक के ग्राम मुड़गेलमाल में यादव समाज द्वारा विकासखण्ड स्तरीय श्री श्री गोवर्धन गौ, पूजा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान सुबह 7 बजे विशाल कलश यात्रा निकाली गई और मूर्ति स्थापना किया गया। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्य अतिथि बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक डमरूधर पुजारी, अध्यक्षता चारगढ़ मगधा यादव समाज अध्यक्ष केनूराम यादव, मुख्य प्रवक्ता सचिव उत्कल यादव समाज लंबुधर निहाल, विशेष अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, जिला पंचायत सभापति श्रीमति धनमति यादव, पूर्व सरपंच हलमन ध्रुर्वा, अध्यक्ष यादव समाज जिला गरियाबंद रिखीराम यादव, उपाध्यक्ष कुंजलराम यादव, ओड़िशा से पहुंचे लिंगराज धीभेला, हरिशंकर यादव, कोमाखान, राजेश यादव, भरत यादव, आचार्य लोकेन्द्र प्रसाद अवस्थी, कर्ता चिंताराम यादव, भोजमनी यादव विशेष रूप से उपस्थित थे।

विधायक डमरूधर पुजारी और सभी अतिथियों ने भगवान की पूजा अर्चना कर क्षेत्र में सुख शांति समृद्धि और खुशहाली की कामना की इस दौरान विधायक डमरूधर पुजारी ने अपने संबोधन में कहा यादव समाज द्वारा आज जो कार्यक्रम आयोजित किया गया है इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज में एकता भाईचारा बढ़ती है साथ ही धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन से क्षेत्र में सुख शांति खुशहाली आती है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहा गोवर्धन पूजा गौवंश के संरक्षण व संवर्धन को प्रतिपादित करती है आज पूरे प्रदेश में सरकार द्वारा गौवंश की संरक्षण और संवर्धन के लिए गौठान के माध्यम से जो कार्य किया जा रहा है वह अपने आप में एक मिशाल है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मगधा यादव समाज के अध्यक्ष केनूराम यादव ने कहा यादव समाज द्वारा हर वर्ष दीपावली पर्व और गोवर्धन पूजा का आयोजन धुमधाम के साथ किया जाता है। इस मौके पर प्रमुख रूप से भरत यादव, जनपद सदस्य ललिता यादव, टमोतिन यादव, पलकराम यादव, हलधर यादव, शंकरप्रसाद, जगदीश पोड़, जयकुमारयादव, केसरी यादव, सुशील यादव, टेकराम यादव, योगेन्द्र यादव, बसंत यादव, भोला यादव, रघुनाथ यादव, भुवेन्द्र यादव, गणेश यादव, कृष्णकुमार यादव, शिवराज यादव, हंसराज यादव, पदमा धु्रर्वा सरपंच मुड़गेलमाल, वेदनाथ पुजारी, श्रवण सतपति, अमलीपदर के सरपंच सेवन पुजारी, यशवंत यादव, जयकुमार यादव सहित सैकड़ो की संख्या में यादव समाज व क्षेत्र के लोग कार्यक्रम में शामिल हुए।