Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गोहरापदर मड़ाई मेला में देवी देवताओं की पूजा अर्चना करने उमड़ पड़े हजारों लोग

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • मड़ई पर लोगों ने देवी देवताओं को फूल माला पहनाकर आशीर्वाद मांगा

मैनपुर। मैनपुर विकासखण्ड के ग्राम गोहरापदर, चलनापदर, पोड़ापारा, केकराजोर, नवापारा, भोजीपदर, डण्डगियापारा सातपारा के तत्वाधान में आज मंगलवार को मड़ाई मेला का आयोजन किया गया इस मड़ाई मेला में पूरे क्षेत्र के साथ ओड़िशा से भी बड़ी संख्या में लोग शामिल होने आये मड़ाई मेला में देवी देवताओं की विशेष पूजा अर्चना के साथ शोभायात्रा निकाली गई।

विशेष पूजा अर्चना कर क्षेत्र में सुख शांति हेतु देवी देवताओ की पूजा अर्चना कर कामना किया गया। मड़ई पर लोगों ने देवी देवताओं को फूल माला पहनाकर आशीर्वाद मांगा।

शौर्य प्रदर्शन और देवी देवताओं की एक झलक पाने, आशीर्वाद लेने हजारो की संख्या में लोग उमड़ पड़े।

इस मौके पर प्रमुख रूप से पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन मांझी, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष संजय नेताम, अमलीपदर के सरपंच सेवन पुजारी, जिला पंचायत सभापति धनमती यादव, जनपद अध्यक्ष नुरमति मांझी, तपेश्वर ठाकुर,नंन्दकुमारी ठाकुर,सुखचंद बेसरा,खगेश्वर नायक,मेघराम बघेल, पुनीत राम सिन्हा,दयाराम मांझी,जगदीश मरकाम,बालीधर नेताम, सोनसाय सिन्हा,रूपसाय ध्रुवा, विजय शंकर नेताम, भगवानों पाड़े, राजेश दौरा,अल्तमस खान, गूँजेश कपिल,जागेश्वर पांडे, धर्मेंद बघेल,मनोज पांडे,नरसिंह भाटी, कमल नागेश,दुर्गेश बघेल,सुमंत नेताम,नरोत्तम विश्वकर्मा, देबोराम नेताम,जीतू मांझी,नियाल नेताम,दामू सोरी, सातपारा पुजारी सुमंत नेताम, नरोत्तम विश्वकर्मा, देवराम नेताम, नरसिंह भाटी, विजयशंकर नेताम, देवराम नेताम, बिरबल नेताम, पुरन ध्रुवा, हेमांदी मांझी, रमुला नेताम, कैकई यादव, कुंवर भाटी, गणेश, पिताम्बर, तुकाराम पाड़े, धनेश्वर दुर्गा, संतोष पावड़े, हिम्मत राम, निलेन्द्र मांझी, रूपादी मांझी, हेमकुमारी मरकाम, नंदकुमारी राजपूत, केदार डोंगरे, अरूण सिन्हा, अरूण ठाकुर, गजेन्द्र तिवारी, आनंद नारायण तिवारी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित थे।