Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के जंगल क्षेत्र में जिंदा पेेंगोलियन की तस्करी करते तीन आरोपी पकडे़ गये

  • मामला कुल्हाडीघाट वन परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक 897 छिन्दौला जंगल का
  • रामकृष्णधु्रव मैनपुर

मैनपुर – उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व क्षेत्र के उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व क्षेत्र के बफर जोन एरिया वन परिक्षेत्र कुल्हाडीघाट में आज रविवार को वन विभाग की टीम ने घेराबंदी कर तीन आरोपियों को काफी दुर्लभ प्रजाति के वन्य प्राणी पेंगोलियन की तस्करी करते गिरफ्तार किया गया और वन विभाग द्वारा आरोपियों से जिंदा पेगोलियन को जब्त किया गया है। आरोपियांे के खिलाफ कार्यवाही किया जा रहा है।

वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार
दिनांक 06 दिसम्बर 2020 को गोपनीय सूत्रों से पता चला कि ग्राम भैंसमुड़ी ,थाना बोडे़न, जिला नुआपाड़ा ओडिसा निवासी हनुराम पिता बारू, उम्र 20 वर्ष जाति कमार, धनसिंग पिता मनीराम उम्र 20 वर्ष जाति कमार के द्वारा उड़ीसा सीमा अंतर्गत भैंसमुड़ी जंगल से दुर्लभ प्रजाति के वन्य जीव पेंगालियन पकड़कर ग्राम डंडाईपानी निवासी जगत पिता मिंद्रु जाति कमार, उम्र 26 ग्राम डंडाईपानी थाना व तहसील मैनपुर जिला गरियाबंद (छ.ग.) के माध्यम से 01 नग पेंगोलिन को अवैध रूप से पकड़कर बेचने हेतु ग्राहक की तलाश करते हुये सूचना प्राप्त होने पर वन विभाग के एन्टी पोचिंग टीम के द्वारा टाईगर रिजर्व के बफर जोन वन परिक्षेत्र कुल्हाडीघाट के कक्ष क्रमांक 897 परिसर छिंदौला में घेराबंदी कर आरोपियो ंको पकड़ा गया।

तीनों पकडे आरोपियों के द्वारा पूछताछ हेतु परिक्षेत्रा कार्यालय कुल्हाड़ीघाट वन परिसर मैनपुर में लाया गया। उक्त तीनों आरोपियों द्वारा अपराध कबूल करने पर उनके विरूद्व वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 की धारा 9, 39 (3), अ, ब, 49 एवं 51 के तहत् अपराध पंजीबद्व किया गया, प्रकरण में मुख्य रूप से प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी), अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी), मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) निर्देशन एवं उप निदेशक उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के मार्गदर्शन सहायक संचालक उदंती (मैनपुर), सहायक संचालक तौरेंगा के दिशा निर्देश पर परिक्षेत्रा अधिकारी कुल्हाड़ीघाट अमर सिंह ठाकुर (उप वनक्षेत्रापाल), परिक्षेत्रा इंदागांव (धुरवागुड़ी) बफर चन्द्रबली ध्रुव (उप वनक्षेत्रापाल), सहायक परिक्षेत्रा अधिकारी करलाझर लोचनराम निर्मलकर, एवं एन्टी पोचिंग टीम राकेश कुमार मारकण्डेय वनरक्षक, टकेश्वर देवांगन वनरक्षक, हरिशचन्द्र सिंह राजपूत गेमगार्ड, मनोज ध्रुव वनरक्षक, रोहित कुमार निषाद गेमगार्ड, ऋषि कुमार धु्रव वनरक्षक, विनय कुमार पटेल गेमगार्ड, फलेश्वर दीवान वनरक्षक, भूपेन्द्र भेड़िया वनरक्षक, विरेन्द्र कुमार ध्रुव वनरक्षक, पुनित राम ध्रुव वनसुरक्षा श्रमिक, देवीसिंग यादव वन सुरक्षा श्रमिक का भुमिका सराहनीय रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *