तोमेश्वर साहू मनरेगा कर्मचारी महासंघ के मैनपुर ब्लाॅक अध्यक्ष चुने गये
रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर
प्रदेश में मनरेगा को प्रारंभ हुए 14 वर्ष पूर्ण हो चुके है। इतनी लंबी अवधि के पश्चात् भी मनरेंगा मे अधिकारी कर्मचारी ग्राम पंचायत, जनपद, जिला, राज्य कार्यालय मे आज भी संविदा मानदेय पर कार्यरत है। मनरेगा मे अधिकारी कर्मचारी नियमित होने से वंचित है और अपने भविष्य को लेकर अस्वस्थ नहीं है। मनरेगा अधिकारी कर्मचारियों की मांगों को पूरा करने के संबंध मे छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर मैनपुर ब्लाॅक कार्यकारिणी का गठन किया गया है।
तहसील मुख्यालय जनपद सभाकक्ष मैनपुर मे आयोजित बैठक मे उपस्थित सभी मनरेंगा कर्मचारियो द्वारा सर्वसम्मति से तोमेश्वर साहू को मैनपुर ब्लाॅक अध्यक्ष चुना गया है। उपाध्यक्ष डिकेश्वर ध्रुव, सचिव धनेश्वरी साहू, कोषाध्यक्ष सुश्री शशि नगारची, मिडिया प्रभारी चंद्रहास मरकाम, नेमेश्वरी ध्रुव एवं अजीत कुमार ध्रुव को प्रवक्ता चुना गया है। बैठक मे प्रमुख रूप से मनरेंगा अधिकारी रमेश कंवर, सहायक अधिकारी केदारनाथ चौधरी, पवन देवांगन, किशोर नेताम, दीपक ध्रुव, रेखराज बीसी, ओमप्रभा वट्टी, टेसुलता ध्रुव, हीना नेताम, द्वारिका प्रसाद ध्रुव, भारती सलाम, सम्मारू ध्रुव उपस्थित थे।