Recent Posts

May 18, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

संजय कानन में जल्द ही पटरी पर फिर से दौड़ेगी टॉय ट्रेन

  • शिखा दास, महासमुंद पिथौरा
  • संसदीय सचिव ने किया संजय कानन का निरीक्षण, अफसरों से की चर्चा
  • आठ लाख की लागत से पटरी पर बिछाया जाएगा लोहे का स्लीपर

महासमुंद। आने वाले दिनों में शहर से लगे संजय कानन में पटरी पर फिर से टॉय ट्रेन दौड़ने लगेगी। यहां पटरी पर लोहे का स्लीपर लगाया जाएगा। इसके लिए टेंडर भी हो चुका है। आज शनिवार को संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने संजय कानन का निरीक्षण कर यहां बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने अफसरों से चर्चा की।

आज शनिवार को संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने संजय कानन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने टॉय ट्रेन की पटरियों का जायजा लेते हुए गार्डन का निरीक्षण किया। बाद इसके संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने संजय कानन में सुविधाएं मुहैया कराने सीएमओ एके हलदार से आवश्यक जानकारी ली। जिस पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर को सीएमओ ने बताया कि जल्द ही पटरी पर टॉय ट्रेन चलेगी। इसके लिए कवायद चल रही है। पटरी में लकड़ी का स्लीपर दीमक लगने से खराब हो गया था। जिस पर डीएमएफ फंड से आठ लाख रूपए की लागत से लोहे का स्लीपर लगाने की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है। इसके लिए टेंडर भी निकाला जा चुका है।

जल्द ही इसका काम पूरा हो जाएगा। वहीं डीजल पंप व बेयरिंग भी बदलकर नया लगाया गया है। जल्द ही पटरी पर टॉय ट्रेन को शुरू करने की कोशिश की जा रही है। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि शहर से नजदीक होने के कारण संजय कानन में लोगों की भीड़ जुटती है। इस लिहाज से यहां बेहतर सुविधा मुहैया कराने हरसंभव प्रयास किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान संसदीय सचिव श्री चंद्राकर के साथ विधायक प्रतिनिधि दाउलाल चंद्राकर, संजय शर्मा, खिलावन बघेल, सोमेश दवे, चुड़ामणी चंद्राकर मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *