Recent Posts

May 20, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव गांव गांव पेड़ के नीचे चौपाल लगाकर समस्याओं से हो रहे अवगत 

  • शेख हसन खान, गरियाबंद

गरियाबंद। बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव गांव में इन दिनो आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव धुआंधार दौरा कर रहे हैं। गांवों में पेड़ के नीचे चौपाल लगाकर जहां एक ओर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर तत्काल अफसरों से बात कर समस्या समाधान करने प्रयास कर रहे हैं तो वहीं दुसरी ओर राज्य के भूपेश बघेल सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ दिलाने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ गांव गांव पहुंच रहे हैं।

आज शुक्रवार को आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव ने बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मुगिया, रोहनागुड़ा जामगांव, एवं ग्राम करलागुड़ा में पेड़ के नीचे में जन चौपाल लगा कर ग्रामवासियों के विभिन्न समस्याओं से अवगत हुए एवं जल्द ही समाधान करने का आश्वासन दिए। इस दौरान गांवो में भीषण गर्मी के चलते पेयजल, निस्तारी समस्या, पेंशन योजना का लाभ दिलाने के साथ ही राशन कार्ड की मांग ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा है। तत्काल कई समस्याओं का मौके पर समाधान किया जा रहा है।

इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भूपेंद्र मांझी ,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी संगठन महामंत्री अरुण सोनवानी, किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष आनामो बघेल,युवा मितान क्लब अध्यक्ष शंकर नागेश,लंबोदर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी महामंत्री नेयाल नेताम,किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष वासुदेव बीसी बिरस्पति बघेल,हेमंत नायक,हेमंत यदु,लीलम्बर मांझी, दुर्जो बघेल, मुकेश बीसी,बलराम नागेश,कुंदन राम नागेश,ओंकार पात्रा,जगत नागेश,निरन नागेश,पवित्र नागेश,बेस्त्वा नागेश,जय लाल नागेश,केदार सोरी सहित बडी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।