गाय चराने जंगल गये युवक पर दो भालूओं ने किया हमला, गंभीर रूप से घायल
- मामला मैनपुर वन परिक्षेत्र का घायल युवक को संजीवनी एक्सप्रेस से लाया गया अस्पताल
मैनपुर – वन परिक्षेत्र मैनपुर अंतर्गत ग्राम कोदोभाठ गोपालपुर जंगल में यशवंत पिता तोरण जाति गोंड उम्र 32 वर्ष ग्राम कोदोभाठ निवासी आज सुबह 11 बजे गाय बैल चराने गया था। युवक के उपर अचानक जंगल से निकलकर दो भालूओं ने हमला कर दिया। युवक के द्वारा जोर जोर से चिल्लाने पर भालू जंगल के तरफ भाग गये, लेकिन भालूओं ने युवक के सीने, पीट, कमर, को गंभीर तरह से नोच डाला है।
इसकी जानकारी ग्रामीणाें के द्वारा 108 संजीवनी एक्सप्रेस को देने के बाद 108 से घायल युवक यशवंत नेताम को मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, जंहा उनका प्रारंभिक उपचार किया गया और गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल गरियाबंद संजीवनी एक्सप्रेस से ईलाज के लिए रवाना किया गया। वन विभाग के एसडीओ राजेन्द्र सोरी ने बताया कि यह मामला मैनपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम कोदोभाठ का है ग्रामीण युवक यशंवत नेताम जंगल गया था और उसके उपर भालूओं ने हमला कर दिया जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये जिसे मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रारंभिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया है और वन विभाग द्वारा नियमानुसार सहयोग राशि घायल युवक को दिया गया है।