Recent Posts

May 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक शाखा मैनपुर के कैशियर पर ग्रामीणों ने अभद्र व्यवहार का आरोप लगाते हुए झमाझम बारिश में रैली निकालकर पहुंचे एसडीएम कार्यालय का घेराव करने

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • गरियाबंद कलेक्टर आकाश छिकारा से ग्रामीणो ने किया मांग, ऐसे लापरवाह बैंक के कैशियर पर किया जाये कार्यवाही

मैनपुर।‌‌ तहसील मुख्यालय मैनपुर स्थित छत्तीसगढ राज्य ग्रामीण बैंक के कैशियर पर उपभोक्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए आज शुक्रवार को ग्रामीण क्षेत्र से पहुंचे सैकड़ों आदिवासी ग्रामीण महिला पुरूषों ने पहले तो बैंक के सामने जमकर नाराजगी व्यक्त किया और झमाझम बारिश के बीच भींगते हुए रैली निकाल नारेबाजी कर एसडीएम कार्यालय पहुंचे,एसडीएम के नाम एक ज्ञापन सौपकर ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ राज्य ग्रामीण बैंक शाखा मैनपुर के कैशियर द्वारा उपभोक्ताओं व क्षेत्र के आदिवासी महिला पुरूषों के साथ अभद्र व्यवहार कर परेशान किया जाता है, जब भी बैंक में ग्रामीण अपने लेनदेन के लिए पहुंचते है तो कैशियर द्वारा मनमानी किया जाता है कभी लिंक फैल होने का बहाना बना दिया जाता है तो कभी और कुछ बहाना बनाकर लोगो को हमेशा टालने की कोशिश करता है और तो और पासबुक में एंट्री नही किया जा रहा है हमेशा एक ही जवाब दिया जाता है कि मशीन खराब है और तो और ग्रामीणों के द्वारा अपने पासबुक एंट्री करने की मांग करने पर कहते है कि तुम्हे जो करना है करो जिसके पास शिकायत कर लो मेरा कोई कुछ नही बिगाड़ सकता।

पूर्व जनपद सदस्य सुखचन्द्र ध्रुव,श्रवण कुमार नेताम, दाऊलाल यादव, श्रीमती गायत्री बाई, जानकी बाई, संतोषी ध्रुव ने बताया कि आज 15 सितम्बर को क्षेत्रभर से सैकडो ग्रामीण किसान छत्तीसगढ ग्रामीण बैंक मैनपुर प्रतिदिन की तरह लेनदेन करने पहुंचे थे लेकिन कैशियर के नही होने से ग्रामीणों को उनके खाता से पैसा नही मिल पा रहा था जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने मैनेजर से किया 12 बजे कैशियर बैंक पहुचा और सीधा कांउटर पर लिंक फैल होने का बोर्ड लटका दिया और कहा कि लिंक फैल है मै कैसे पैसा दुंगा ग्रामीणो ने आरोप लगाते हुए कहा कि हमेशा कैशियर द्वारा ऐसी ही किया जाता है, लिंक फैल होने का बहाना बना दिया जाता है और 10 हजार से कम पैसा खाता से निकालने वालो को च्वाईस सेंटर में पैसा निकालने कहा जाता है, जबकि च्वाईस सेंटर में ज्यादा पैसा नही दिया जाता,साथ ही च्वाईस सेंटर में लेनदेन करने पर अतिरिक्त पैसा उपभोक्ताओं को वहन करना पड़ता है, उन्होने आगे बताया कि पासबुक एंट्री करने बोलने पर कभी एंट्री नही किया जाता मशीन खराब है कहते हुए भड़क जाता है, कई लोगो को खाता बंद कर दूंगा कहते हुए धमकी देता है, लोगो से अभद्र व्यवहार करता है जिसके कारण आज ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय मैनपुर पहुंचकर गरियाबंद कलेक्टर आकाश छिकारा एंव एसडीएम हितेश पिस्दा के नाम ज्ञापन सौपकर मांग किया गया है कि ग्रामीण बैंक के ऐसे लापरवाह कैशियर पर कार्यवाही किया जाये मामले की निष्पक्ष जांच किया जाए और अन्यत्र स्थानांतरण किया जाये।

इस मौके पर प्रमुख रूप से पूर्व जनपद सरपंच सुखचन्द्र ध्रुव, श्रवण कुमार नेताम, हरिसिंह कमलेश, चन्द्रभान ध्रुव, रत्ना विश्वकर्मा, जगतराम, नथुलाराम मरकाम, बनसिंह, दयानंद, पतिराम अजय कुमार, हरिराम, तुलसूराम, गोवर्धन ध्रुव, बुधियारिन बाई, रमेश कुमार, जानकी बाई,संतोषी बाई, सुकबती, लिलेश्वर, बरनूराम, शिव कुमार, बिसनाथ यादव, डोमार सिंह, कुशल मरकाम, सखाराम, बहुर सिंह, दुकालू राम, ईश्वर सिंह, देवकुंवर, रामसिंह मांझी, गेंदलाल मांझी, हुलार सिंह, केशव सिंह, परमेश्वर मरकाम, महेन्द्र कुमार, राकेश कुमार, भुनेश्वर, भुपेन्द्र, बोहरन यादव सिंह सहित सैकडो की संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

  • क्या कहते है बैंक मैनेजर

इस सबंध में कैशियर का पक्ष लेने के लिए उन्हे फोन किया गया लेकिन उन्होने फोन रिसीव नही किया, लेकिन छत्तीसगढ राज्य ग्रामीण बैंक के मैनेजर रितेश कुमार ने कहा कि मै अभी छुटटी में घर आया हूं, इस मामले की मुझे जानकारी लगी है, दो तीन दिनों के बाद मैनपुर पहुंचकर मामले पर कार्यवाही किया जायेगा।