Recent Posts

May 20, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जनचौपाल में लगातार बड़ी उम्मीद से आवेदन देने पहुंच रहे हैं जिलेभर से ग्रामीण

  • गरियाबंद कलेक्टर प्रभात मलिक जन चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर समस्या समाधान कर रहे हैं
  • शेख हसन खान, गरियाबंद

गरियाबंद। जिला कार्यालय गरियाबंद में प्रत्येक सप्ताह मंगलवार को आयोजित जनचौपाल में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र से आये 31 लोगों ने अपनी समस्या संबंधी आवेदन प्रस्तुत किये। कलेक्टर प्रभात मलिक ने लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने मौके पर ही आवेदकों की समस्या संबंधी आवेदन को संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण हेतु आवेदन सौंपे। साथ ही आवेदकों को उनकी समस्या का शीघ्र निराकरण का भरोसा दिलाया।

जनचौपाल में ग्राम पण्डरीपानी के तामेश्वर पटेल ने वन अधिकार पट्टा प्रदान करने, ग्राम चिचिया की तुलसी बाई ने अनुकम्पा नियुक्ति प्रदाय, ग्राम पोंड की अनुसुईया बाई ने पशु शेड निर्माण कार्य स्वीकृत करने, ग्राम पंचायत गाड़ाघाट के लोगों ने पूर्व माध्यमिक शाला में मैदान समतलीकरण व नाली निर्माण करने, ग्राम घटौद के समस्त ग्रामवासी ने अतिक्रमण हटाने, ग्राम पारागांव के माधोराम ने लगानी भूमि पर स्थित सुखा वृक्ष को काटकर वन विभाग में बिक्री, ग्राम सहसपुर के जैयसिंग धनकर ने धान विक्रय की राशि दिलाने आदि जैसे विभिन्न आवेदन प्रस्तुत किये। जनचौपाल में समस्त विभाग के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।