Recent Posts

May 20, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

छात्र को माचिस की तीली से दाग कर टोटका करने वाली शिक्षिका को निलंबित करने की मांग को लेकर स्कूल में ग्रामीणों ने किया तालाबंदी 

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • शराब पीकर स्कूली बच्चों से मारपीट करने वाले शिक्षक पर भी अब तक नहीं हुई कार्यवाही
  • मुख्यमंत्री एवं गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री एवं कलेक्टर से क्षेत्र के ग्रामीण करेंगे शिक्षा विभाग के अधिकारियों की शिकायत

मैनपुर। गरियाबंद जिले के आदिवासी विकास खंड मैनपुर अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला लधवापारा में बीते 24 जनवरी को स्कूल की शिक्षिका ने छात्र के गर्दन को माचिस की तिल्ली से दागने का मामला सामने आया था।  इस मामले को लेकर शाला प्रबंधन समिति एवं पालकगण मैनपुर पहुंचकर विकासखंड शिक्षा अधिकारी से शिकायत करते हुए स्कूली बच्चे के गर्दन को माचिस की तीली से दागने वाले शिक्षिका पर कार्यवाही करने की मांग किया था तब शिक्षा विभाग द्वारा 27 जनवरी को उक्त शिक्षिका को नोटिस जारी करने के एक पखवाड़े बाद भी कारवाही नहीं करने से नाराज पालक और ग्रामीणों ने आज शुक्रवार को सुबह 10 बजे ही शासकीय प्राथमिक स्कूल के मुख्य गेट में ताला जड़ दियाा। नारेबाजी करने लगे तथा जब तक दोषी शिक्षिका पर कारवाही नहीं किया जाता तब तक स्कूल में तालाबंदी के साथ आंदोलन करने की बात कहते हुए स्कूल के सामने ही धरना प्रदर्शन करने लगेे। मामले की जानकारी लगते ही तत्काल विकास खंड शिक्षा अधिकारी महेश पटेल मैनपुर से ग्राम लधवापारा शासकीय प्राथमिक शाला पहुंचे और ग्रामीणों, पालको को समझाया कि बच्चे को माचिस की तीली से दागने वाली शिक्षिका पर विभाग द्वारा कार्यवाही किया जा रहा है।

ग्रामीणों को काफी समझाने के बाद ग्रामीणों ने स्कूल का ताला दोपहर को खोला साथ ही ग्रामीणों ने यह भी कहा है कि यदि उक्त शिक्षिका पर तत्काल कारवाही नहीं किया गया तो मैनपुर विकासखंड शिक्षा कार्यालय में पहुंचकर घेराव करेंगे तथा धरना प्रदर्शन करेंगे।

  • शराब के नशे में स्कूली बच्चों से मारपीट करने वाले शिक्षक पर भी नहीं हुई अब तक कार्यवाही ग्रामीणों में भारी आक्रोश

वहीं दूसरी ओर मैनपुर विकासखंड के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र भाटापानी कुचेंगा शासकीय प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक सतीश कुमार दुबे द्वारा आए दिन शराब के नशे में स्कूल पहुंचकर छात्र छात्राओं के साथ मारपीट करना आम बात है। इस मामले को में लेकर लगभग 15 दिन पूर्व ग्राम भाटापानी कुचेगा के ग्रामीणों ने इसकी शिकायत बकायदा वीडियो बनाकर विकासखंड शिक्षा अधिकारी मैनपुर से किया था तब एक जांच दल गठित कर शिक्षा विभाग द्वारा ग्राम भाटापानी प्राथमिक शाला भेजा गया था। शराब के नशे में धुत शिक्षक ने जांच दल को स्कूल आते देख भाग गया लेकिन ग्रामीणों और छात्र-छात्राओं ने जांच दल को बताया कि यहां पदस्थ एकमात्र शिक्षक सतीश कुमार दुबे आए दिनों शराब के नशे में स्कूल आते हैं और बच्चों से मारपीट करते हैं कई बार शिकायत किया जा चुका है लेकिन उक्त शिक्षक को अब तक नहीं हटाया गया है। आए दिन शराबी शिक्षक के हरकत से छात्र-छात्राएं परेशान हो रहे हैंं। ग्रामीणों ने शराबी शिक्षक को तत्काल हटाने की मांग किया था लेकिन 15 दिनों बाद भी उक्त शिक्षक पर भी कोई कार्यवाही नहीं होने से इस क्षेत्र के पालको और ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।

  • क्या कहते हैं विकासखंड शिक्षा अधिकारी

मैनपुर विकासखंड शिक्षा अधिकारी महेश कुमार पटेल ने बताया आज शुक्रवार को ग्राम लधवापारा शासकीय प्राथमिक शाला में पालकों और ग्रामीणों ने ताला लगाकर नारेबाजी करने लगे साथी बच्चे के गले को माचिस की तीली से दागने वाली शिक्षिका पर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। उन्होंने बताया इसकी जानकारी लगते ही तत्काल स्कूल में पहुंचकर स्कूल का ताला खुलवाया गया है और संबंधित शिक्षिका के खिलाफ जांच रिपोर्ट जिलाशिक्षा अधिकारी गरियाबंद को सौंपा जा चुका है जल्द कार्यवाही किया जाएगा।

  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रभारी मंत्री एवं कलेक्टर से करेंगे शिक्षा विभाग के अधिकारियों की शिकायत

मैनपुर क्षेत्र की शहर कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव,ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री गेदु यादव ,तनवीर राजपूत ,आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष सियाराम ठाकुर, ब्लॉक अध्यक्ष बलिराम ठाकुर ने कहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत एवं गरियाबंद कलेक्टर प्रभात मलिक से शिक्षा विभाग के संबंधित अधिकारियों की शिकायत किया जाएगा। लगातार उक्त ग्राम के ग्रामीणो द्वारा शिकायत करने के बावजूद शिक्षा विभाग के अधिकारियों की निष्क्रियता के चलते अब तक कोई कार्यवाही नहीं किया गया हैै। शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों द्वारा ग्रामीणो को आन्दोलन करने बाध्य किया जा रहा है। मैनपुर विकासखंड क्षेत्र के दूरस्थ वनांचल स्कूलों में लगातार व्यवस्था बिगड़ती जा रही है लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा इस ओर गंभीरता से ध्यान नहीं दिया जा रहा है।