Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

शराब की अवैध बिक्री बंदी को लेकर ग्राम डुमरपाली के ग्रामीण लामबंद

खल्लारी विधानसभा के ग्राम पंचायत डुमरपाली में शराब की अवैध बिक्री, चावल के बदले शराब , कच्ची शराब की बिक्री , और उससे बिगड़ रहे माहौल के खिलाफ आज पंचायत भवन में तत्काल बैठक आहूत की गई, जिस पर सर्वसम्मति से पुनः निर्णय लिया गया कि ग्राम पंचायत डुमरपाली के नाम को अच्छे कामों के लिए जाना जाए ऐसा प्रयास किया जाना है, न कि बुरे कामों से जाना जाय ।

वर्तमान सरपंच नंद कुमार निषाद के कार्यकाल में 4 बार शराब की बिक्री करने वाले को महिला समिति भारत वाहिनी ने पकड़ा, जिस ग्राम स्तर पर उनको दंड भी किया गया व खल्लारी पुलिस को सौंप कर पुलिस कार्यवाही भी की जी, सरपंच नंद कुमार निषाद ने बताया कि ग्राम समिति में 10 अप्रेल 2020 को भी प्रस्ताव किया था, जिसमें शराब की अवैध बिक्री और बनाने वाले पर 15 हजार के जुर्माने का भी प्रावधान किया गया था।

आज पुनः ग्राम डुमरपाली में अंकित बागबाहरा की उपस्तिथि में ग्राम सभा कर निर्णय लिया गया कि किसी भी रूप में शराब की अवैध बिक्री व निर्माण नहीं होने दिया जाएगा। यदि कोई व्यक्ति शराब की बिक्री करते या बनाते पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही ग्राम विकास समिति व महिला कमांडो के रूप में भारत माता वहिनी करेगी,व तत्काल उसे पुलिस के हवाले भी कर दिया जाएगा व ग्राम स्तर पर भी उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी । ग्राम में शराब पी कर हुडदंग मचाने वाले के ऊपर भी कार्यवाही की जाएगी । साथ में ग्राम महिला समिति ने ये भी तय किया कि अब जो महिलाएं तीजा में जाना चाहती है वो भी जा सकेंगी।

ग्राम स्तर की इस बैठक में अंकित बागबाहरा, सरपंच नंदकुमार निषाद, पंच संतोष शर्मा, बलदाऊ दीवान,जीवनलाल भारती,रामजी निषाद,तुलसी राम निषाद पंच, राजेश चमेली निर्मलकर पंच पति,एवन चक्रधारी,अग्नि यादव,रुहेली दीवान, कमला चक्रधारी,कुमारी दीवान,लक्ष्मी दीवान,जानकी निषाद, बलदराम दीवान,फूलबाई सहिस,शोभा निर्मलकर,लतेलु निषाद, मगलीन खड़िया,बितावन दीवान,बिमला यादव,अमरीका कोसरिया, संतोषी कोसरिया,जमुना दीवान,खोलबाहरिन खड़िया, बिसाहिन दीवान,रामलाल कोसरिया,शांत साहू, ओमप्रकाश साहू, आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *