पंचायत चुनाव – पुलिस के अफसर लगातार कर रहे संवेदनशील क्षेत्रों का दौरा
वही पुलिस प्रशासन द्वारा क्षेत्र के चप्पें – चप्पे में पुलिस के जवान नजर रखे हूए है ।
मैनपुर । त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण 28 जनवरी को मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र में मतदान होना है चुनाव शांतिपूर्ण व निर्भिकता से समपन्न कराने जंहा एक ओर जिला प्रशासन द्वारा पुरी तैयारी कर ली गई है । वही दुसरी ओर पुलिस प्रशासन द्वारा भी चुनाव के चलते क्षेत्र के चप्पे चप्पे में पैनी नजर रखी गई है । आज गुरूवार को गरियाबंद जिला के एडिशनल एसपी सुखनंदन सिहं राठौर पुलिस बल के साथ मैनपुर विकासखण्ड के अतिसंवेदनशील नक्सल प्रभावित क्षेत्र जो ओडिसा सीमा से लगा हुआ है । उन ग्रामो में पहुचकर जंहा ग्रामीणों से पुरी निर्भिकता के साथ मतदान करने की अपील की । वही पुलिस प्रशासन द्वारा क्षेत्र के चप्पें – चप्पे में पुलिस के जवान नजर रखे हूए है । आज एडिशनल एसपी सुखनंदन सिहं राठौर पुलिस बल के साथ मैनपुर विकासखण्ड के दुरस्थ वनांचल व संवेदनशील मतदान केन्द्रों गोना, भुतबेडा, कुचेंगा, गरीबा, कोदोमाली, कोकडी, गरहाडीह, गौरगांव, साहेबिनकछार क्षेत्र का निरीक्षण कर ग्रामीणों से मुलाकात किया और कई ग्रामों में ग्रामीणों की बैठक लेकर चुनाव में पुरी निर्भिकता के साथ मतदान करने की अपील की । साथ ही मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया । इस दौरान स्कूलोेें में पहुचकर स्कूली बच्चों के साथ माध्यन भोजन भी किया साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के लोगो नें पुलिस के अफसर को कई समस्याओं से अवगत भी कराया ।
क्षेत्र के दौरे के बाद मैनपुर पहुचे एडिशनल एसपी सुखनंदन सिहं राठौर ने चर्चा मंे बताया कि संवेदनशील क्षेत्र में सुगम मतदान के लिए लोग निर्भिक होकर मतदान कर सके इसके लिए पुलिस प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए है । मतदान केन्द्रो में पुलिस के जवान तैनात रहेंगे साथ ही पुरे क्षेत्र में शांतिपूर्ण चुनाव समपन्न कराने पुलिस प्रशासन द्वारा पुरी तैयारी कर ली गई है।