Recent Posts

May 9, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जब नीतीश कुमार सांसद थे, तब अमन के भाषण का हुआ करते थे कायल… अब बिहार का वहीं बेटा बना ‘अफसर’

Politics News Raipur News Bilaspur News Bhilai News Population News
  • वही अमन है जिसने आज से 25 साल पहले एक सभा में नीतीश के मंच पर उनके सामने भाषण दिया था

पटना । किसी ने सच ही कहा कि कर्म ही प्रधान है और किस्मत भी उन्ही का साथ देती है जो कर्म करने पर विश्वास करते है। ऐसा ही बिहार में एक चेहरा जो 25 साल पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई लोगों की आंखों का तारा बन गया था, वही चेहरा फिर से सुर्खियों में है। ये कहानी नहीं सचाई है पटना से सटे मरांची के अमन की। इस उपलब्धि पर सीएम नीतीश ने अमन को बधाई दी है ।

आपको बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग 64वीं संयुक्त परीक्षा का रविवार को रिजल्ट आया तो बाढ़ के मरांची में अमन के घर में पुरानी यादें भी ताजा हो गईं। स्थानीय लोगों की आंखों के सामने 25 साल पुरानी वो तस्वीर सामने आ गई जब नीतीश अमन के भाषण के कायल हो गए थे। ये अलग बात थी कि अमन उस समय एक बच्चे थे। तस्वीर में दिख रहे नीतीश कुमार उस समय मुख्यमंत्री नहीं बल्कि बाढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद हुआ करते थे।

परिणाम के अनुसार, अमन को बीपीएससी में 161 वीं रैंक मिली है। उनकी सफलता पर उनके परिवार और गांव के सभी लोगों में जबरदस्त खुशी है। ये वही अमन है जिसने आज से 25 साल पहले एक सभा में नीतीश के मंच पर उनके सामने भाषण दिया था। सोशल मीडिया पर वायरल हुई ये तस्वीर 1996 की है। उस वक्त नीतीश कुमार की मरांची में एक सभा थी। तब का चुनाव नीतीश ने लालू यादव की पार्टी त्श्रक् से अलग होकर समता पार्टी के टिकट पर लड़ा था। उस चुनाव में वो बतौर समता पार्टी उम्मीदवार जीत दर्ज कर संसद में पहुंचे थे। बिहार ने वर्षों से देश को सैकडों दिग्गज नेता और अफसरों को दिया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *