Recent Posts

January 22, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

अमलीपदर को तहसील का दर्जा मिलने से अब किसानों व क्षेत्र के लोगों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए नहीं जाना पडेगा 80 किलोमीटर दुर : पंकज मांझी

  • न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अमलीपदर क्षेत्र को दिया सबसे बड़ी सौगात युवा कांग्रेस अध्यक्ष पंकज मांझी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति जताया आभार

मैनपुर – छत्तीसगढ प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखण्ड अंतर्गत अमलीपदर क्षेत्रवासियों के वर्षो पुरानी मांग को पुरा किया है, और अमलीपदर क्षेत्र के लोगो को एक बडी सौगात दिया है। अमलीपदर को तहसील का दर्जा देने से इस क्षेत्र के हजाराें लोगो को अब 75 से 80 किलोमीटर की दुरी तय कर मैनपुर जाने की आवश्यकता नहीं होगी और महज 20 से 25 किलोमीटर दुरी में आसानी से किसानों क्षेत्रवासियों के राजस्व संबधित व अन्य कार्य आसानी से पुरा होगे। उक्त बाते ब्लाॅक युवा कांग्रेस अमलीपदर के अध्यक्ष पंकज मांझी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा श्री मांझी ने कहा कि छत्तीसगढ में जब से कांग्रेस की सरकार बनी है। चारों तरफ खुशहाली देखने को मिल रहा है, मैनपुर को राजस्व अनुविभाग का दर्जा दिया गया, और अब अमलीपदर क्षेत्रवासियों के वर्षो पुरानी मांग को मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने महसूस करते हुए अमलीपदर को तहसील बनाने की घोषणा किया है जिससे पुरे क्षेत्र के लेागो में भारी खुशी देखने को मिल रहा है।

श्री पंकज मांझी ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री भुपेश बघेल की इस घोषणा से अमलीपदर क्षेत्र के लोगों में बहुत ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है और पुरे क्षेत्र की जनता मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किये है। श्री पंकज मांझी ने कहा कि आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में निश्चित रूप से अमलीपदर को तहसील बनाने का लाभ कांग्रेस को मिलेगा। पिछले 15 वर्ष प्रदेश में भाजपा की सरकार रही लगातार क्षेत्र की जनता मैनपुर को अनुविभाग बनाने की मांग करते थक चुके। अमलीपदर को तहसील बनाने की मांग कर थक चुके इन बडी मांगों को छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने आसानी से पुरा कर दिया है जिसका लाभ आगामी चुनाव में कांग्रेस को मिलेगा, श्री मांझी ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के नेतृत्व में पुरा छत्तीसगढ प्रदेश तेजी से विकास कर रहा है।

गरीब, किसान, मजदूर, छात्र, युवा व सभी वर्गो के कल्याण के लिए सरकार अनेक योजना संचालित कर रही है जिसका सीधा लाभ लोगो को मिलने लगा है। श्री मांझी ने पुरे क्षेत्रवासियों के तरफ से युवा कांग्रेस अमलीपदर के तरफ से मुख्यमंत्री भुपेश बघेल एंव प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत का आभार व्यक्त करते हुए तहसील कार्यालय अमलीपदर के शुभारंभ मे मुख्यमंत्री एंव प्रभारी मंत्री को आने का निमंत्रण भी दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक नज़र इधर भी देखे...