Recent Posts

May 18, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर में पेयजल उपलब्ध कराने के लिये 16 अप्रैल से कारोड़ों रूपये के होंगे कार्य प्रारंभ

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • विशेष पिछड़ी कमार जनजाति पहाड़ी ग्राम कुर्वापानी, ताराझर और मटाल में ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने प्रयास जारी
  • ग्राम पंचायत मैनपुर, हरदीभाटा, मैनपुर कला एवं कुल्हाडीघाट में पेयजल उपलब्ध कराने लगभग 05 करोड़ रुपए से होंगे कार्य प्रारंभ
  • मैनपुर क्षेत्र के सभी ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने विभाग द्वारा पूरा प्रयास किया जा रहा है- कतलम

मैनपुर – गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र के बीहड़ दूरस्थ वनांचल पहाडी के ऊपर बसे विशेष जनजाति कमार भुजिया आदिवासी ग्रामों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए शासन प्रशासन द्वारा विशेष प्रयास प्रारंभ कर दिया गया है। गरियाबंद जिले के कलेक्टर श्रीमती नम्रता गांधी के निर्देश पर दूरस्थ पाहडी ग्रामों में पेयजल उपलब्ध कराने के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग गरियाबंद द्वारा अब सर्वे कर कार्य योजना बनाकर टेंडर प्रक्रिया पूर्ण किया जा चुका है जिससे अब मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी गोद ग्राम कुल्हाडीघाट के पाहडी के ऊपर बसे ग्रामों में जहां ग्रामीण वर्तमान में झरिया का पानी पीने मजबूत हो रहे हैं। वहां हैण्डपंप खनन करवाने सभी प्रकिया पूर्ण किया जा चुका है और आने वाले दिनों में ओड़िसा के रास्ते इन पहाडी ग्रामों में हैण्डपंप खनन मशीन पहुंचकर हैण्डपंप खनन करवाया जायेगा।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग गरियाबंद के कार्यपालन अभियंता श्री पी.एस. कतलम मैनपुर क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे और विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारियों को बैठक लेकर सख्त निर्देश दिया है कि कोई भी गांव में पेयजल की समस्या उत्पन्न न हो जहां भी हैण्डपंप खराब की सूचना मिलती है तत्काल हैण्डपंप सुधार कार्य किया जाये।

कार्यपालन अभियंता श्री पी.एस. कतलम ने पत्रकारो को चर्चा में बताया कि मैनपुर विकासखंड क्षेत्र के दूरस्थ वनांचल पहाड़ी ग्रामो में पेयजल व्यवस्था उपलब्ध कराने विभाग द्वारा पूरा प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राजीव गांधी गोद ग्राम कुल्हाड़ीघाट के पहाड़ी के उपर बसे विशेष पिछड़ी कमार आदिवासी जनजाति ग्राम में ओड़िसा के रास्ते से ट्यूबवेल खनन वाहन पहुंचाने के लिये प्रयास किया जा रहा है। जल्द इन ग्रामों में हैण्डपंप खनन करवा कर पाईप लाईन के माध्यम से घर घर पेयजल उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होंने बताया मैनपुर तहसील मुख्यालय में पाईप लाईन क्षतिग्रस्त के चलते लोगों के घरो में पानी पर्याप्त मात्रा मे नही मिल पाता जिसकी शिकायत मिल रही है। मैनपुर में नया पाईप लाईन विस्तार कार्य के साथ ओवरहैड टैंक निर्माण के लिये एक करोड़ रूपयें की राशि जारी की गई है टेंडर भी हो गया है और आगामी 16 अप्रैल से कार्य प्रारंभ होगा। उन्होने बताया ग्राम पंचायत मैनपुर, हरदीभाठा, कुल्हाड़ीघाट, मैनपुरकला में 491.98 लाख रूपयें पेयजल उपलब्ध कराने राशि स्वीकृत होने के बाद कार्य एजेंसी को आदेश दिया जा चुका है।

इन ग्रामों में जल जीवन मिशन योजना के तहत 9 माह के भीतर सभी घरो में शुध्द पेयजल उपलब्ध कराने के लिये नये ओवर हैड टैंक के साथ पाईप लाईन विस्तार कार्य किया जायेगा यह कार्य शासन के मापदंड अनुसार पूर्ण किया जायेगा। श्री कतलम ने आगे चर्चा में बताया मैनपुर विकासखंड के ग्राम दबनई, छिन्दौला, फरसरा, लुठापारा में हैण्डपंप है लेकिन यहां हैण्डपंपों का पानी आयरन युक्त होने के कारण ग्रामीण इसका उपयोग नही करते है ऐसी शिकायत मिल रही है यहां सौर उर्जा के माध्यम से पेयजल सप्लाई के लिये कार्य योजना तैयार किया गया है जल्द इन ग्रामो मे सौर उर्जा से पेयजल सप्लाई के लिये कार्य प्रारंभ किया जायेगा साथ ही मैनपुर क्षेत्र के भाठीगढ़ पैरी उद्गम कमार पारा मे भी सौर उर्जा सिस्टम से पेयजल सप्लाई के लिये कार्य योजना तैयार किया जा रहा है। श्री कतलम ने कहा मैनपुर क्षेत्र मे जहां भी पेयजल की समस्या व हैण्डपंपो की खराबी की जानकारी मिल रही है विभाग द्वारा तत्काल मरम्मत कार्य करवाकर पेयजल उपलब्ध करवाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *