Recent Posts

May 20, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

युवा जोश खेलेगा जीतेगा बढे़गा: खिलाड़ियों के प्रति हममें भी हो समर्पण की भावना: डा. सम्पत अग्रवाल

  • पिथौरा महासमुंद, शिखादास

नीलांचल सेवा समिति के तत्वाधान में खेल व खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने सुविधा मुहैया करवाने युवा खेल महोत्सव का बसना विस स्तरीय युवा खेल महोत्सव 2023 का आयोजन 15 अप्रैल से 10 मई तक किया जा रहा । इस हेतु आयोजित प्रेस वार्ता में डॉ सम्पत अग्रवाल ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि। खेलों व खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्यों के निहित समिति द्वारा यह आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत ड्यूस बॉल क्रिकेट रात्रिकालीन वालीबॉल व कबड्डी की प्रतियोगिता रखी गई हैं ।

  • 15 अप्रैल सिंघनपुर में ड्यूज़ बॉल क्रिकेट सुबह 10 बजे से प्रारंभ होकर 3 मई को सिंघनपुर खेल मैदान में समापन होगा 
  • वालीबॉल 7 मई से 10 मई तक पिथौरा शाहीद भगत सिंह खेल मैदान में आयोजित है 

ओपन जिलास्तरीय महिला वर्ग कबड्डी का भी आयोजन 7 से 10 मई तक पिथौरा खेल मैदान में आयोजन है ।आकर्षक पुरस्कार राशि रखी गयी है । स्टार नाइट 10 मई को शाहीद भगत सिंह खेल मैदान में सांस्कृतिक संध्या के साथ भव्य समापन समारोह है । डॉ सम्पत ने कहा कि युवा जोश खेलेगा जीतेगा बढ़ेगा। हमारे खिलाड़ी बढ़े इस हेतु खिलाड़ियों के प्रति समर्पण की भावनाएं हममें भी होनी चाहिए ।

  • सुविचारों का संग्रह क़िताब भी भेंट किया मीडिया कर्मियों को 

चुनावी रणनीति पर प्रश्न के दरमियान डॉ संपत ने कहा कि मैं भाजपा पार्टी का निष्ठावान समर्पित कार्यकर्ता हूं । अगर पार्टी मेरे अलावा अन्य को टिकट देगी तो भी तन मन धन से समर्पण की भावना से हर सम्भव भाजपा को ही जीत दिलवाने प्रतिबद्ध हूँ हमेशा रहूंगा ।

सँस्थापक डा सम्पत अग्रवाल नीलाँचल सेवा समिति बसना विस युवा खेल महोत्सव 2023 का आयोजन

पिथौरा मे नीलांचल सेवा समिति द्वारा आयोजित युवा खेल महोत्सव आज 15 अप्रैल से 10 मई तक आयोजित किये जा रहे हैं। खेल महोत्सव में विधान सभा स्तरीय ड्यूस बॉल प्रतियोगिता, युवा महिला एवम पुरुष कबड्डी एवमं बॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्घाटन नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक डॉ सम्पत अग्रवाल करेंगे। शुक्रवार को नीलांचल सेवा समिति के कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में समिति के संस्थापक डॉ संपत अग्रवाल ने बताया कि आज शनिवार 15 अप्रैल से 10 मई तक क्षेत्र के युवाओं की प्रतिभा सामने लाने के उद्देश्य से युवा खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को सामने ला कर उनकी राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाना है।

  • ड्यूस बाल क्रिकेट में कुल 57 टीम

खेल महोत्सव में होने वाली ड्यूस बॉल प्रतियोगिता में बसना विधान सभा क्षेत्र की कील 57 टीम भाग लेंगी।क्रिकेट का फाइनल 9 मई को होगा।इसके अलावा 15 अप्रैल से 10 मई के बीच रात्रिकालीन कबड्डी एवम बॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। दोनों ही खेल महिलाओं के लिए भी होंगे।महिला एवमं पुरुष प्रतियोगिता साथ साथ शहीद भगत सिंह खेल मैदान में चलेगी।

  • 10 मई को समापन के साथ जन्मदिन केक काटा जाएगा

युवा खेल महोत्सव का समापन समारोह 10 मई को शहीद भगत सिंह खेल मैदान में आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में विजेता टीमो को सम्मान एवम पुरुस्कार वितरण किया जाएगा। इस दिन नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक डॉ. सम्पत अग्रवाल के जन्मदिन के अवसर पर नीलांचल परिवार द्वारा मैदान में ही केक काट कर जन्मदिन मनाया जाएगा।

  • गरिमा स्वर्णा दिवाकर नाईट

खेल महोत्सव के समापन अवसर पर प्रदेध की प्रसिद्ध गायिका गरिमा स्वर्ण दिवाकर बहनों का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।जिसके लिए तैयारियां चल रही है।

  • नीलांचल कर रहा लगातार बड़े आयोजन

बसना विधान सभा मे सक्रिय नीलांचल सेवा समिति गठन के बाद से ही स्वास्थ्य शिक्षा एवम खेल के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रही है।वर्ष में दो बार सभी विकासखण्ड मुख्यालय एवम बड़े ग्रामो में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर निःशुल्क जांच एवम दवाओं का वितरण किया जा रहा है।इसके अलावा स्कूली छात्र छात्राओं को पढ़ाई हेतु आर्थिक सहायता दी जा रही है। समिति द्वारा खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कर उनकी पहचान राष्ट्रीय स्तर तक बनाने का प्रयास किया जाता है।