मा महामाया मंदिर में अपार भीड़ जनवरी 2022 की शुरुआत माता रानी के दरबार
संतोष सोनी चिटटू
रतनपुर महामाया देवी शक्ति पीठ होने के साथ साथ रतनपुर पर्यटन क्षेत्र भी है इसलिए यहां दर्शन के साथ पिकनिक मनाने दूर दूर से आते हैं आज 1 /1 /2022 नया वर्ष के शुरुआत है मां महामाया मे मत्था टेक कर अपने नए वर्ष की शुरुआत करते हैं लोगों का कहना है की नए वर्ष में माता के दर्शन कर दिन की शुरुआत करने से साल भर मां महामाया की कृपा हम पर बनी रहती हैं
और दर्शन करने के बाद रतनपुर खुटाघाट ,राम टेकरी, लखनी देवी, भैरव बाबा इत्यादि जगह भी घूमने जाते हैं आज रतनपुर मंदिरो मे अपार भीड़ होने की वजह से व्यापार भी अच्छी खासी नजर आए
इस बार महामाया ट्रस्ट प्रबंधन के द्वारा नए साल मैं आने वाली भीड़ को देखते हुए पहले से ही व्यवस्था की गई है लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ महामाया के दर्शन कराने एवं मास्क वितरण भी किया गया
जो लोग मास्क नहीं लेकर आए हैं उन्हें ट्रस्ट के द्वारा मास्क दिया गयारहा और सैनिटाइजर के साथ मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा है इस बार भी नवरात्रि की तरह प्रसाद अंदर ले जाने की मनाही है जिसका दर्शनार्थी लोग भी नियमों का पालन करते हुए दर्शन लाभ ले रहे हैं और रतनपुर के महामाया गार्डन, भैरव गार्डन व खुटाघाट में भारी भीड़ दिखा
