Recent Posts

January 23, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

राजिम नगर में पंचकोशी यात्रियों का विधायक अमितेश शुक्ल द्वारा स्वागत,मूर्ति स्थापना के लिए दिए पांच लाख

राजिम,राजिम विधायक अमितेश शुक्ल राजिम के वार्ड नंबर 7 में पदमा तलाब मैं पंचकोशी यात्रियों का स्वागत कर उन्होंने कहा कि पंचकोशी यात्रा हमारे छत्तीसगढ़ राजिम की पारंपरिक पुरानी सनातन परंपरा है जिसे 5 शिवलिंग का दर्शन कर पांच कोशो का यात्रा पैदल किया जाता है और समापन प्रयागराज राजिम कुलेश्वर महादेव में किया जाता है। जिससे हमारी वर्ष भर का तप तपस्या योग ब्रह्मचर्य का अध्यात्मिक सात्विक अनुभूति प्राप्त होती है पदमा तलाब राजिम का एक पुरातत्विक उल्लेख है जिसे भगवान विष्णु अवतार के गज ग्रह के कथा के समतुल्य माना जाता है उन्हें उन्होंने इस पावन अवसर पर गज ग्रह मूर्ति स्थापना के लिए पांच लाख रुपए की घोषणा किया इससे सभी श्रद्धालु एवं राजिम के आसपास के नागरिक लोग विधायक का आभार एवं श्रद्धालु अपने बीच में विधायक को पाकर खुश और भावुक हो गए इस अवसर पर सिद्धेश्वर नंद महाराज नगर अध्यक्ष श्रीमती रेखा राजू सोनकर, ताराचंद मेघवानी,गणेश गुप्ता,रामकुमार कुमार गोस्वामी, विकास तिवारी,सुनील तिवारी ,रामकुमार साहू,पवन सोनी पार्षद गण अरविंद यादव,विनोद सोनकर,उत्तम निषाद,लीलेश्वर यदु मोती सोनकर,टंकु सोनकर,राजू साहू तरुण साहू,गुहा निषाद,रामानंद साहू टीकम साहू,साधु निषाद,भरत यादव राम नारायण साहू,पदमा दुबे रोशनी गोस्वामी,प्रीति पांडे,दुर्गा सोनी सहित राजिम के सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *