राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान:कतियापारा सेक्टर के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक143 में बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर अभियान का किया शुभारंभ
मनीष शर्मा,8085657778
बिलासपुर/राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत आज सुबह ज़िला कतियापारा सेक्टर आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 143 में नौनिहाल बच्चों को को दो बूंद ज़िंदगी की पोलियो ड्राप पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होनें नवजात बच्चों के साथ पल्स पोलियो ड्राप पिलाने हेतु उपस्थित अभिभावकों को भी इस अभियान का उद्देश्य बताकर उत्साहवर्धन किया।
आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता सीता शुक्ला ने शून्य से 5 वर्ष आयु तक के प्रत्येक बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने की समझाईश भी दी। इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सीता शुक्ला, सहायिका शिवकुमारी यादव मितानीन सहित पोलियो ड्राप्स पिलाने पहुंचे अभिभावक शाम पांच बजे तक पहुँच इस अभियान के लिए सक्रियता दिखायी।


