अयोध्या पहुंचे शिवसेना प्रमुख उद्धव, सांसदों के साथ करेंगे रामलला का दर्शन

अयोध्या। लोकसभा चुनाव 2019 में अपेक्षित सफलता मिलने से गदगद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे आज अयोध्या पहुंचे हैं। उनके साथ उनकी पार्टी के 18 सांसद आज यहां रामलला का दर्शन करेंगे। दस सांसद कल ही अयोध्या पहुंच गए थे जबकि आठ आज सुबह पहुंचे हैं। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पत्नी व बेटे आदित्य के साथ विशेष विमान से अयोध्या पहुंचे हैं।
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे आज अपनी पार्टी से सभी सांसदों के साथ रामलला का दर्शन करेंगे। दर्शन व पूजन कार्यक्रम के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे मीडिया से वार्ता करेंगे। इसके बाद उनका मुम्बई वापसी का कार्यक्रम है।
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे परिवार सहित अयोध्या पहुंचे हैं। एयरपोर्ट से पंचवटी होटल रवाना। सभी सांसदों के साथ रामलला का दर्शन करेंगे। हवाई पट्टी पर अयोध्या प्रशासन के साथ शिवसेना के नेताओं ने उनका स्वागत किया।