उद्योगपति प्रवीण सोमानी के अपहरणकांड में मिला सुराग, बिहार के गैंग ने किया योजनाबद्ध तरीक़े से प्रवीण का अपहरण
रायपुर,सिलतरा पुलिस चौकी इलाके में सोमानी इंडस्ट्रीज के मालिक उद्योगपति प्रवीण सोमानी पिछले कई दिनों से लापता है। वो कहां है, किस हाल में हैं किसी को इस बारे में पता हैं।
इसी बीच उनके अपहरण कांड में सुराग मिल गया है। सूत्रों के मुताबिक बिहार के गैंग ने योजनाबद्ध तरीक़े से प्रवीण का अपहरण किया है। बताया जा रहा है कि करीब 10 करोड़ की फिरौती की मांग गैंग के जरिये की गई है। इस संबंध में परिवार के एक सदस्य को फोन भी किया गया है, लेकिन पुलिस ने अभी इसका खुलासा नहीं किया है।
चर्चा यह भी है कि इस अपहरणकांड की साजिश में रायपुर और बिलासपुर के भी कुछ लोग शामिल हैं, जिन्होंने प्रवीण के डेली रूटीन की रेकी करने से लेकर गैंग से संपर्क किया है। पुलिस को उनके बारे में भी जानकारी मिल चुकी है।
खबर है कि यह वही गैंग है, जिसने उत्तरप्रदेश, बिहार और झारखंड में कई व्यापारियों, डॉक्टरों और उद्योगपतियों का अपहरण किया है। अब इस मामले में प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू का बयान भी सामने आया है। गृह मंत्री ने कहा है कि यह गंभीर विषय है। इस मामले में पुलिस क्या काम कर रही है और क्या सुराग मिले हैं, इसका खुलासा नहीं कर सकता।
कारोबारियों में दहशत को लेकर गृहमंत्री का बयान है कि सुरक्षा तो सबको चाहिए और यहाँ करोड़ों लोग हैं, लेकिन हर एक के पीछे सुरक्षा नहीं लगाई जा सकती। अब अपराधियों के मन में क्या है, यह कोई नहीं जान सकता।
