Recent Posts

May 25, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गुजरात: WhatsApp पर ही दे दिया तीन तलाक, मामला दर्ज

gujrat news

अहमदाबाद। दक्षिण गुजरात में एक व्यक्ति ने पत्नी को व्हाट्सऐप पर तीन तलाक देकर छोड़  दिया। पत्नी ने पति व सास ससुर के खिलाफ दहेज, शारीरिक व मानसिक प्रताडऩा का मुकदमा दर्ज कराया है। वलसाड जिले की उमरगाम तहसील के संजाणा गांव जैलून जावेद का विवाह फरहीन जैलून के साथ हुआ था। उनके एक बेटा रफान है। पति व सास-ससुर रफान को उसकी ननद को गोद देने का दबाव डाल रहे थे लेकिन फरहीन ने इनकार कर दिया इससे नाराज होकर वे तीनों उसे दहेज व अन्य बातों को लेकर प्रताडि़त करने लगे। इसी दौरान पति जैलून ने उसे व्हाट्सऐप पर ही एक संदेश भेजकर तीन तलाक दे दिया। फरहीन ने इसके बाद अपने पीहर पक्ष की मदद से पति जैनुल, सास नफीसा व ससुर जावेद उमरिया के खिलाफ दहेज, शारीरिक व मानसिक प्रताडऩा का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की चार अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरु की है।

gujrat news

गौरतलब है कि इससे पहले अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के एक प्रोफेसर खालिद बिन यूसुफ खान ने भी अपनी पत्नी को व्हॉट्सएप पर तीन तलाक दिया था। पत्नी यासमीन खालिद ने तलाक मिलने के बाद धमकी भी दी थी कि अगर उसके साथ न्याय नहीं हुआ तो एएमयू के कुलपति तारिक मंसूर के घर के सामने बच्चों संग आत्महत्या कर लेंगी।
ज्ञात हो कि सुप्रीम कोर्ट ने करीब दो वर्ष पहले व्हॉट्सएप तथा एसएमएस से ट्रिपल तलाक को संविधान के विपरीत यानी असंवैधानिक घोषित कर दिया था। मगर, इसके बावजूद भी सुप्रीम कोर्ट ऐसे मामलों पर रोक नहीं लगा पा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *