Recent Posts

December 16, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

ग्राहक पंचायत का उपभोक्ता जागरण कार्यक्रम सम्पन्न।

संतोष सोनी चिटटू

उपभोक्ता जागरण के क्षेत्र में कार्यरत संस्था अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा इन दिनों राष्ट्रीय ग्राहक पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी तारतम्य में ग्राहक जागरण का कार्यक्रम रायपुर में ग्राहक पंचायत के राष्ट्रीय संगठन मंत्री दिनकर जी सबनीश की विशेष उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। खाद्य एवं औषघि प्रशासन विभाग से श्री सर्वेश यादव खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने इस अवसर पर किसी भी वस्तु या खाद्य सामग्री की खरीदी करते वक्त एक जागरुक ग्राहक को किन किन बातों पर ध्यान देना चाहिये यह जानकारी दी।

शाकाहारी व मांसाहारी वस्तु की पहचान कैसे करे, पैकेट में कौन कौन सी जानकारी अंकित होना चाहिये, पैकिंग की जांच, एक्सपायरी आदि बातों पर विस्तार से प्रकाश डाला। किसी भी तरह की कमी या धोखाघड़ी पर शिकायत कैसे व किसको की जा सकती है इससे भी अवगत कराया। संगठन मंत्री दिनकर सबनिश ने कहा कि ग्राहक पंचायत ने ही 1986 में उपभोक्ता कानून का मसौदा बनाया था व इसे लागू करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। तबसे ही संस्था ग्राहक जागरण के कार्य मे लगी हुई है। ग्राहक यदि जागरूक होगा तो उसका शोषण नही होगा। ग्राहक को उसके अधिकारो की जानकारी मिले इसके लिए हमे सतत् कार्य करना होगा।

इस अवसर पर ग्राहक पंचायत से डॉँ शोभा पंडित, निर्भयनाथ शर्मा, अमित वर्मा, शैलेन्द्र शुक्ला, बद्रीप्रसाद कुरे, अजय पाध्ये, उमेश पासवान दुर्ग, सुनीता मानिकपुरी बिलासपुर, निशा चौबे बेमेतरा, शशिकांत भावे राजनांदगांव, राकेश चंद्राकर, प्रमोद सिंह, रौनक श्रीवास्तव, दीपेश जलतारे, पवन पाठक,सुधाकर तंबोली, विवेक पाण्डेय, रितेश अग्रवाल के साथ ही रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, जांजगीर चाम्पा, बेमेतरा, राजनांदगांव आदि जिलों से ग्राहक पंचायत के सदस्य शामिल हुये । प्रांतीय अध्यक्ष जयंत हरदास ने आभार प्रदर्शन किया व कार्यक्रम का सफल संचालन शोभा पंडित द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *