जंगली हाथी के हमले में एक व्यक्ति की मौत: उत्तेजित लोगों ने वन विभाग टीम को बनाया बंधक

कटक। कटक जिले के तिगिरिया पुलिस थाना अन्तर्गत हरिदापसी गांव में आज सुबह तेजगति से भागते हुए आ रहे एक जंगली हाथी ने एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पहचान कालिया बेहरा के रूप में हुई है। इस घटना के बाद उत्तेजित ग्रामीणों ने एक वन अधिकारी की बेरहमी से पिटाई कर दी।
जानकारी के मुताबिक कालिया बेहरा गांव के पास किसानों के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए गया था और वह जंगली हाथी के चपेट में आ गया। जंगली हाथी ने अपने सूंड से उठाने के बाद उसे जमीन पर पटक दिया। यह हमला इतना भीषण था कि पीड़ित का शरीर दो हिस्सों में बंट गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद गुस्साए निवासियों ने घटना के बाद गांव में विरोध प्रदर्शन किया और इस घटना के लिए वन अधिकारियों को दोषी ठहराया। सूचना मिलने के बाद जब अथमगढ़-तिगिरिया वन प्रभाग की एक वन टीम घटनास्थल पर पहुंची, तो गुस्साई भीड़ ने इस को बंधक बना लिया और रेंजर रवीन्द्र नायक की पिटाई करते हुए उनकी वर्दी फाड़ दी। खबर लिखे जाने तक गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने में लग गई है।